कंगना ने मनाया अपना जन्मदिन, किया शहीदों के नाम
Bollywood

कंगना ने मनाया अपना जन्मदिन, किया शहीदों के नाम

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का आज 33वां जन्‍मदिन हैं. अपने जन्‍मदिन पर कंगना मनाली के अपने घर में ही अपने परिवार के साथ हैं और यहां उन्‍होंने अपने जन्मदिन का जश्‍न पूजा कर और छोटी कन्‍याओं का पूजन कर मनाया.

दरअसल आज शहीद दिवस है और कंगना अपने इस स्‍पेशल दिन पर शहीदों को भी याद करने में पीछे नहीं रही. कंगना ने शहीदों को याद करते हुए कैफी आजमी का ल‍िखी हुई कविता, ‘कर चले हम फिदा’ की कुछ पंक्तियां गायीं.

कंगना की टीम ने उनका एक ताजा वीडियो शेयर किया है, जिसमें कहा है, ‘आज मुझे मेरे सब दोस्‍तों से, फिल्‍म इंडस्‍ट्री से मेरे रिश्‍तेदारों से, फैमली से हर जगह से बहुत ज्‍यादा शुभकामनाएं मिल रही हैं, प्‍यार मिल रहा है. उसके लिए मैं आप सब की बहुत आभारी हूं.

उन्होंने कहा कि आज एक और महत्‍वपूर्ण दिन है. आज हमारे स्‍वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी वो शहीद हुए थे. तो उनके लिए मैं कैफी आजमी की लिखी हुई कुछ पंक्तियां गाना चाहूंगी… सांस थमती गई, नब्‍ज जमती गई, बढ़ते कदमों को हमने न रुकने दिया. हुस्‍न और ईश्‍क दोनों को रुसवा करे, वो जवानी जो खूं में नहाती नहीं, मरते-मरते रहा बांकपन साथियों, अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों… कर चलते हम फिदा जान-ओ-तन साथियों, अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों.’

कंगना ने आगे कहा, ‘दोस्‍तों क्‍या समा रहा होगा, जब हमारे शहीद ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गाते-गाते मां भारती के लिए फांसी पर लटक गए होंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X