बाॅलीवुड और ड्रग्स का कनेक्शन वर्षों पुराना है। ऐसा पुलिस और आमलोग भी कहते रहे हैं, पर कभी खुलकर कुछ सामने नहीं आया। पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच का जिम्मा लिया तो कई कलाकार ड्रग्स के आरोप में हत्थे चढे, जो अब तक जारी है। शनिवार को मुंबई में एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में एनसीबी ने पूरी प्लानिंग के साथ छापा मारा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया। इस रेड के लिए एनसीबी के अधिकारियों ने पूरा प्लान बनाया।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 8 लोगों को रविवार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद देशभर में एक बार फिर बाॅलीवुड और ड्रग्स के कनेक्शन पर बहस शुरू हो गई है। बता दें कि शनिवार को क्रूज पर रेड के बाद वहां रेव पार्टी का पता चला। शाहरुख खान के 23 साल के बेटे आर्यन को चरस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने बड़ी प्लानिंग के साथ इस रेड को अंजाम दिया। दरअसल, अफसरों को सूचना मिली थी जिसके आधार पर सारा प्लान बना। इसके बाद यह तय हुआ था कि पार्टी में हिस्सा लेने वालों की तरह जाया जाए तभी सबको रंगे हाथों पकड़ा जा सकेगा। वहीं एक अफसर ने बताया कि जब आर्यन से साथ में एनसीबी ऑफिस चलने को कहा तो वह माफी मांग रहे थे।
एनसीबी से जुड़े सोर्स के अनुसार एनसीबी के 6 अफसरों को इसके लिए तैयार किया गया था। लग्जरी क्रूज का टिकट 80 हजार रुपये था। कोई शक न करे इसलिए टिकट ऑनलाइन 3 लॉट्स में बुक किए गए थे। एनसीबी से ज्यादा अफसर नहीं ले जाए जा सकते थे तो सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स को मिड सी रेड के लिए साथ लिया गया था। इस रेड के लिए पुख्ता इंतजाम थे। अफसरों ने रूट वगैरह की पड़ताल कर रखी थी और साथ में 6 नावें भी रखी थीं।
बता दें कि रेव पार्टी के लिए 1 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से ही लोग आने शुरू हो गए थे। जब ज्यादातर गेस्ट आ गए तो सीआईएसएफ से वीआईपी गेस्ट्स के लिए रास्ता बनाने को कहा गया। सीआईएसएफ ने कहा कि उनकी चेकिंग होगी। इसके बाद आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट वीआईपी गेस्ट के तौर पर अंदर आए। उनके आईडी कार्ड्स चेक किए गए। उनके सामान और मर्चेंट के जूतों की जैसे ही स्कैनिंग होने लगी, आर्यन नर्वस हो गए। आर्यन की नर्वसनेस से एनसीबी अलर्ट हो गई। इसके बाद जूतों की अच्छी तरह चेकिंग की गई और जूतों में ड्रग्स मिला।
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने अपने बयान में कहा कि अरबाज के पास जो चरस मिली वो दोनों लोग इसे लेने वाले थे। वहीं, एक वेबसाइट की खबर के अनुसार एक एनसीबी अफसर ने बताया कि शाहरुख खान के बेटे से जब एनसीबी के अफसरों ने साथ में ऑफिस चलने को कहा तो वह शर्मिंदा थे और माफ करने को कहा। एनसीबी अफसरों ने बताया कि आर्यन के पास से कोई प्रतिबंधित ड्रग्स वगैरह नहीं मिली। अरबाज मर्चेंट के जूतों से थोड़ी मात्रा में चरस मिली। क्रूज लाइनर में दोनों एक ही रूम शेयर कर रहे थे।