ऋतिक रोशन ने किया कंफर्म, मधु मंटेना की ‘रामायण’ में वे ही बनेंगे ‘रावण’
Bollywood Feature & Reviews

ऋतिक रोशन ने किया कंफर्म, मधु मंटेना की ‘रामायण’ में वे ही बनेंगे ‘रावण’

Hritik Roshan as Ravan in Madhu Mantena Ramayana-Filmynism

मधु मंटेना की मोस्ट अवेटेड ‘रामायण’ में राम कौन बनेगा, इस पर अब तक कुछ क्लीयर नहीं हो पाया है, पर रावण के रूप में ऋतिक रोशन ही दिखेंगे, यह अब पूरी तरह से कंफर्म हो गया है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस रोल के लिए पिछले महीने रणबीर कपूर के साथ मीटिंग हुई है, पर तेलुगू स्टार महेश बाबू के साथ भी अभी बातचीत खत्म नहीं हुई है। मतलब रणबीर या महेश बाबू में ही कोई एक बनेंगे राम।

कुछ दिन पहले से यह खबर चल रही है कि ‘रामायण’ को दो डायरेक्टर मिलकर बनाएंगे, पर यह सिर्फ कोरी अफवाह ही है। फिल्म को नीतेश तिवारी ही डायरेक्ट करेंगे। रवि उदयावर इस प्रोजेक्ट पर बतौर क्रिएटर जुड़े हैं। तकनीकी तौर पर वो इसे डायरेक्ट नहीं करेंगे। वो स्क्रीनप्ले और डायलॉग व रिसर्च में जरूर नीतेश तिवारी का साथ देंगे। हालांकि अब भी सबसे बड़ी जिच राम को लेकर ही है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म को नॉर्थ और साउथ दोनों जगहों की ऑडिएंस के लिए बनानी है, शायद इसलिए राम के रोल के लिए तेलुगु स्टार महेश बाबू को अप्रोच किया गया था।

‘रामायण’ में ऋतिक रोशन अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। खबर है कि उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म में रावण ही प्ले करना चाहते हैं। ‘विक्रम वेदा’ में भी वो नेगेटिव रोल में हैं। ऋतिक दरअसल अपनी इमेज के साथ लगातार प्रयोग करना चाहते हैं। लिहाजा वो नेगेटिव लीड कर रहें हैं।’

इधर, गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक ‘सुपर30’ की सीक्वल को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म को इस बार वेब सीरीज के रूप में लाने की बात चल रही है। फिल्म के राइट्स आनंद कुमार के पास हैं और वही तय करेंगे कि क्या करना है। ऋतिक रोशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार सुपर30 की सीक्वल का आयडिया ऋतिक से अभी तक किसी ने डिसकस नहीं किया है। अगर सीक्वल की कहानी अच्छी बनी तो ऋतिक उस पर गौर फरमाएंगे। वैसे खबरें हैं कि सीक्वल को बनाने में ‘शूल’ फेम ईश्वर निवास आगे आ रहे हैं। उन्होंने आनंद कुमार को अप्रोच किया है। हालांकि सब कोविड हालातों के नॉर्मल होने का वेट कर रहें हैं। अब देखना है ‘रामायण’ में ऋतिक रोशन के रावण बनने के बाद सुपर30 कब तक फ्लोर पर आती है और इसे कौन लेकर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *