मुसीबत आन पड़ी तो लेडी अफसर को भेज दिया? पर, आदमखोर शेर से बचाएगी यही ‘शेरनी’
Bollywood Feature & Reviews

मुसीबत आन पड़ी तो लेडी अफसर को भेज दिया? पर, आदमखोर शेर से बचाएगी यही ‘शेरनी’

Vidya Balan in Sherni-Filmynism

बॉलीवुड में इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं। इन्हीं में से एक है शेरनी (Sherni)। विद्या बालन (Vidya Balan) की अपकमिंग फिल्म ‘शेरनी’ (Vidya Balan in Sherni) जबरदस्त सुर्खियों में है। फिल्म का ट्रेलर (Sherni Trailer) रिलीज हो चुका है, जिसे खूब तारीफें मिल रही हैं। यह फिल्म 18 जून को अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होने जा रही है। इसमें विद्या बालन जंगलों में एक टाइगर की तलाश करती दिखाई दे रही हैं।

फिल्म ‘शेरनी’ (Sherni) में विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ, शरत सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। शेरनी में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरादर निभा रही हैं, जो एक गांव के लोगों को आदमखोर टाइगर से बचाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस फिल्म में विद्या बालन के किरदार को लेकर बहुत कुछ कहा गया है। लोगों का मानना है कि लेडी अफसर को भेजकर गलत डिसीजन लिया गया है, पर यही लेडी अफसर सबकी जान बचाएगी। अपनी ड्यूटी के दौरान समाज के कई ऐसे लोगों से भी लड़ रही हैं जो उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश में जुटे हैं।

फिल्म ‘शेरनी’ एक संवेदनशील विषय से संबंधित है जो न केवल मानव-पशु के बीच, बल्कि मनुष्यों के बीच भी सम्मान, आपसी समझ और सह-अस्तित्व को छूती है। इसकी कहानी और इसका खूबसूरत प्लाॅट दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।

फिल्म ‘शेरनी’ (Sherni) में विद्या बालन (Vidya Balan) को कई मर्दों के साथ काम करना पड़ रहा है, जो उनके काम को लेकर सवाल उठाते हैं। वहीं, इस ट्रेलर में विद्या ऐसे लोगों को शानदार जवाब भी दिखाई दे रही हैं। विद्या बालन की इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जो फैंस को खूब इंप्रेस करता दिखाई दे रहा है। कई फैंस ने तो इस फिल्म को ऑस्कर मिलने की उम्मीद भी जता डाली है। वहीं, इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान पर विद्या बालन ने भी फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने कहा- जब से मैंने पहली बार शेरनी की कहानी सुनी है, तब से मैंने दुनिया को और आकर्षक खूबसूरत पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *