बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood Actor) के साथ जो भी अपनी फोटो डालता है, वह सेलिब्रेटीज ही बन जाता है। पर, अगर दर्जनों सुपरस्टार्स या कहें कि स्टारकिड्स (Star Kinds) के साथ फोटो शेयर करे, तो किसी सुपरस्टार से कम नहीं। आज हम आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बताएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस शख्स की फोटो आपको जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan), नव्या नवेली (Navya Naveli) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक के साथ दिख जाएगी। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है यह बाॅलीवुड का मिस्ट्री ब्वॉय (Mystery Boy)!
इस मिस्ट्री ब्वॉय का नाम है ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)। ओरहान सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ओरहान कोई स्टार किड (Star Kids) नहीं हैं, बल्कि वो एक एक्टिविस्ट हैं। बताया जाता है कि ओरहान ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ ही कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ओरहान के सोशल मीडिया पर आपको सिर्फ जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ही नहीं बल्कि कई अन्य सितारें के साथ भी उनकी फोटोज मिल जाएंगी।
बता दें कि ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) की नव्या नवेली नंदा, अनन्या पांडे, अलाया एफ, करीना कपूर खान, तबु, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट सहित कई एक्ट्रेसेस के साथ फोटोज हैं। ओरहान को कई बॉलीवुड सेलेब्स फॉलो भी करते हैं। वहीं ओरहान, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ भी फोटो शेयर कर चुके हैं। ओरहान की इतने स्टार के साथ फोटो देखकर हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर कौन है यह शख्स, जिसकी लगभग हर स्टार व स्टारकिड्स के साथ जान-पहचान है। यह अक्सर ही अपनी फोटो शेयर करते रहता है।
खबर के मुताबिक ओरहान (Orhan Awatramani), पटौदी फैमिली के भी काफी क्लोज हैं और कुछ फैमिली फंक्शन्स में भी वो नजर आ चुके हैं। ओरहान एनिमेशन में अपना करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। हालांकि उनके बारे में बहुत कुछ पुख्ता रूप से कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि उनके बारे में अधिक जानकारी मौजूद नहीं हैं। पर, इतना तो काफी है कि इसकी फोटो लगभग हर स्टार के साथ मिल जाएगी, तो अब आप जान गए न बाॅलीवुड के इस मिस्ट्री ब्वॉय के बारे में।