सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही है. वह मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. आज ही उनकी ओर से हाईकोर्ट में दायर जमानत याचिका पर भी फैसला संभव है.
पिछले सप्ताह सुनवाई में कोर्ट में रिया और शोविक के वकील सतीश मानशिंदे और एनसीबी ने अपने-अपने पक्ष रखे, जिसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित कर लिया था. 29 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सारंग वी कोटवाल ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
एनसीबी की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल सिंह ने न्यायालय से कहा कि सामाजिक स्थिति और विधिक ध्येय की उस पृष्ठभूमि को ध्यान में रखना होगा, जिसके तहत नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोपेट्रिक सब्सटेंस अधिनियम-1985 बनाया गया है. उन्होंने तर्क दिया कि अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी व्यक्ति एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और यह एक सिंडिकेट है.
अधिवक्ता सतीश मानेशिंदे ने तर्क दिया कि अभिनेत्री केवल अपने प्रेमी के लिए ड्रग्स की खरीद में शामिल थी, इसलिए मामले में धारा 27 ए लागू नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यह जमानत योग्य मामला है. हालांकि रिया की जमानत याचिका इससे पहले दो बार निचली अदालतों द्वारा खारिज की जा चुकी हैं. एक्ट्रेस के साथ उनके भाई शोविक और सुशांत के होम मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा की याचिका पर भी आज ही फैसला आना है.
आपको बताते चलें कि रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में ड्रग्स के खेल में शामिल 15 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम भी बताए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि ड्रग्स की खरीद और आपूर्ति के लिए एक बड़ा रैकेट है.