कन्नड़ स्टार चिरंजीवी सर्जा का निधन, 39 वर्ष में कहा दुनिया को अलविदा
News NewsAbtak

कन्नड़ स्टार चिरंजीवी सर्जा का निधन, 39 वर्ष में कहा दुनिया को अलविदा

इनदिनों बॉलीवुड हो या साउथ इंडस्ट्री या फिर भोजपुरी इंडस्ट्री सभी के लिए कोरोना काल का रूप लेकर आया हैं। यही वजह है की पिछले कुछ महीनो में कई सितारें इंडस्ट्री को अलविदा कर चुकें।

दरअसल कन्नड़ फिल्मों के एक्टर चिरंजीवी सर्जा (Chiranjeevi Sarja) का रविवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। 39 वर्ष के चिरंजीवी को शनिवार 6 जून को सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन चिरंजीवी की हालत में सुधार नहीं हो सका और रविवार शाम डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चिंरजीवी सर्जा ने अपने फिल्मी करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें सिंगा (Sinnga), अम्मा आई लव यू (Amma I Love You), Chirru, Samhaara, राम-लीला (Raam Leela), रुद्र तांडव (Rudra Tandava) और Aake जैसी फिल्में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X