कंगना रनौत ने कहा-पूरे ब्रह्मांड पर मेरी जैसी कोई एक्ट्रेस नहीं, टीवी एक्टर बोले-भेजे में भेजा नहीं भेजा
Bollywood Celeb Speaks

कंगना रनौत ने कहा-पूरे ब्रह्मांड पर मेरी जैसी कोई एक्ट्रेस नहीं, टीवी एक्टर बोले-भेजे में भेजा नहीं भेजा

Kangana Ranaut-Filmynism

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बिंदास बोल के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। बेखौफ और विवादित ट्वीट के कारण वे अपने बाॅलीवुड कलीग्स के भी निशाने पर आ ही जाती हैं। अभी कुछ वैसी ही हुआ है। दरअसल, टीवी एक्टर करण पटेल (Karan Patel) ने कंगना की एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर करते हुए लिखा है कि ऊपर वाले ने इनको भेजा तो भेजा, लेकिन इनके भेजे में भेजा नहीं भेजा ? करण की इस ट्वीट के बाद पक्ष व विपक्ष में हल्लाबोल शुरू हो गया है।

बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई ऐसे ट्वीट्स किए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी जमकर तारीफ की है। यही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट्स में खुद की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप, गैल गडॉट और एक्टर टॉम क्रूज के साथ भी की और अपने आप को बेहतर बताया। टीवी एक्टर करण पटेल (Actor Karan Patel) ने कंगना की इन्हीं ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर लिखा है कि ऊपर वाले ने इनको भेजा तो भेजा, लेकिन इनके भेजे में भेजा नहीं भेजा ? करण के ऐसा लिखने के बाद से कंगना के सपोर्ट में कम, करण के साथ बहुत लोग खड़े हो गए हैं।

अभिनेता कुशाल टंडन ने करण पटेल (Karan Patel) का ये पोस्ट शेयर किया तो वहीं सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने भी करण पटेल के पोस्ट को स्क्रीन कैच लेकर शेयर किया। बता दें कि कंगना ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा- एक कलाकार के रूप में जिस तरह की विविधता मैं पेश कर रही हूं अभी के समय में पूरे ब्रह्मांड पर ऐसी कोई एक्ट्रेस नहीं है, मेरे पास मेरिल स्ट्रीप जैसी बहुमुखी प्रतिभा ही नहीं बल्कि गैल गडॉट जैसा कुशल एक्शन और ग्लैमर भी है। बता दें कि पहले तो कंगना पर सिर्फ बाॅलीवुड के कलाकार ही कुछ बोलते थे, पर अब टीवी एक्टर्स भी कंगना को लेकर बोलने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X