Kargil Vijay Diwas : कारगिल के वीरों की कहानी जाननी है, तो ये फिल्में देखिए!
Bollywood NewsAbtak

Kargil Vijay Diwas : कारगिल के वीरों की कहानी जाननी है, तो ये फिल्में देखिए!

Kargil Vijay Diwas (FILMYNISM)

आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) है। हमारे देश के वीरों की कहानी। उनकी कहानी जिन्होंने भारत माता के लिए अपना बलिदान दे दिया। कारगिल युद्ध (Kargil War) में शहीदों की वीरगाथाएं कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई गई हैं। कारगिल युद्ध के विजय दिवस पर आज हम बताएँगे ऐसी फिल्मों के बारे में जिसमें कारगिल युद्ध के विजयी शेरों की गाथा सुनाई गयी है।

नाजिया अहमद।
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। भारत में हर साल 26 जुलाई के दिन यह मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। पाकिस्तान सेना कारगिल सेक्टर पर कब्जा कर लिया था और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय रहा। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान के लिए मनाया जाता है।

एलओसी कारगिल (2003)
एलओसी कारगिल वर्ष 2003 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड ऐतिहासिक वॉर ड्रामा थी, जिसे निर्देशन जेपी दत्त ने किया था। फिल्म में राज बब्बर, किरण कुमार, आशीष विद्यार्थी, सुदेश बैरी, अजय देवगन, सुनील शेट्टी नजर आये। ये एक मल्टीस्टार फिल्म थी जिसमे दर्शको को एक साथ कई अभिनेता और अभिनेत्रियां देखने को मिली।दर्शकों ने इस फिल्म के सभी गानो को बेहद पसंद भी किया। फिल्म के जरिए भारतीय सैनिकों की पराक्रम और साहस को दिखाया गया है।

स्टंप्ड (2003)
2003 में रिलीज हुई फिल्म स्टम्प्ड भी कारगिल वॉर पर आधारित थी। फिल्म को प्रोड्यूस भी खुद रवीना टंडन ने ही किया था। इस फिल्म में कारगिल वॉर एक सैनिक की कहानी दिखाई गई है, जो युद्ध में गया है और रवीना ने उसकी पत्नी का किरदार निभाया था।

धूप (2003)
रियल लाइफ घटना पर आधारित ये कहानी एक फैमिली ड्रामा मूवी भी थी। इस फिल्म में कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन अनुज नय्यर की फैमिली से जुड़ी कहानी को दिखाया गया था। इस फिल्म में अभिनेता ओमपुरी ने कैप्टन का किरदार को बख़ूबी निभाया। फिल्म में उस एंगल को भी लिया गया है जब कारगिल वॉर के शहीदों के घरवालों को सरकार की ओर से पेट्रोल पंप दिए गए थे। 

लक्ष्य (2004)
एक्टर और निदेशक फरहान अख़्तर ने रितिक रोशन और अमिताभ बच्चन को लेकर साल 2004 में एक फिल्म बनाई जिसका नाम ‘लक्ष्य’ था। फ़िल्म की कहानी 1999 के कारगिल युद्ध के फिक्शनल बैकग्राउंड पर आधारित थी। रितिक ने फ़िल्म में कैप्टन करण शेरगिल का किरदार निभाया था।

टैंगो चार्ली (2005)
वर्ष 2005 में बनी ये फिल्म युद्ध आधारित फ़िल्म जिसका लेखन एवं निर्देशन मणि शंकर ने किया है। फ़िल्म में कई स्टार जैसे अजय देवगन,बाॅबी देओल,संजय दत्त,सुनील शेट्टी,तनीषा,नंदना सेन और सुदेश बैरी शामिल है। फ़िल्म का सार तरुण चौहान नामक अर्द्धसैनिक से भारतीय सीमा सुरक्षा बल में बतौर नव नियुक्त सिपाही के युद्ध में कठिन अनुभवों पर केंद्रित है। फ़िल्म में ये दिखाया गया है कि सच्चे सिपाही जन्म नहीं लेते, बस बन जाते हैं।

मौसम (2011)
2011 में पंकज कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर और सोनम कपूर नज़र आए थे। फिल्म मौसम कारगिल वॉर पर आधारित एक पंजाबी शख्स की कहानी है,जो कश्मीरी लड़की से प्यार करता है। हालांकि, युद्ध की वजह से वो अलग हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X