खेसारीलाल ने स्वाति शर्मा संग ‘लिट्टी चोखा’ क्या खाया, ‘मोहल्ला माचिस हो गया’!
Bhojpuri New Album & Songs

खेसारीलाल ने स्वाति शर्मा संग ‘लिट्टी चोखा’ क्या खाया, ‘मोहल्ला माचिस हो गया’!

Khesari Lal Yadav in Mohalla Machis Ho Gaya-Filmynism

भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) फिल्म के जरिये अपने चाहने वालों पर राज करते ही हैं, गानों से भी धूम मचाते हैं। हाल में रिलीज हुआ गाना ‘मोहल्ला माचिस हो गया’ (Mohalla Machis Ho Gaya) ने म्यूजिक इंडस्ट्री में आग लगा दी है। रिलीज के बाद महज कुछ मिनटों में 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। खेसारीलाल यादव का यह गाना अब तेजी से वायरल होने लगा है। यह गाना अपकमिंग फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ (Litti Chokha) से है, जिसमें भोजपुरी की हॉट अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी हैं। हालाँकि गाने में खेसारी का साथ दे रही हैं खूबसूरत सिंगर स्वाति शर्मा (Swati Sharma)।

गाना ‘मोहल्ला माचिस हो गया’ (Mohalla Machis Ho Gaya) खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) की अपकमिंग फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ (Litti Chokha) से है। इस फ़िल्म में भोजपुरी की हॉट अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी हैं। गाने की शुरूआत भी काजल के एक्शन से शुरू होती है। बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल हैं। खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फ़िल्म किसानों की बात को प्रमुखता से दर्शकों के बीच रखेगी।

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का कहना है कि फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ (Litti Chokha) की कहानी शोषण, उत्पीड़न और जुल्म पर चोट करती है। उसी का गाना ‘मोहल्ला माचिस हो गया’ (Mohalla Machis Ho Gaya) एक मनोरंजक गाना है, जो लोगों का खूब मनोरंजन करेगी। आप भी इस गाने को सुने और प्यार और आशीर्वाद दें। लोगों का मानना है कि खेसारी का यह गाना बाकी सांग की तरह ही धूम मचाने वाला है। ‘मोहल्ला माचिस हो गया’ को खेसारीलाल यादव ने बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा (Swati Sharma) के साथ मिलकर गाया है। लीरिक्स यादव राज का है। म्यूजिक ओम झा का है।

https://youtu.be/h4WgWCShxws

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X