किम जोंग-उन की बात उनकी बहन किम यो- जोंग बन सकती हैं तानाशाह
News NewsAbtak

किम जोंग-उन की बात उनकी बहन किम यो- जोंग बन सकती हैं तानाशाह

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कभी उनके ब्रेन डेड की बात सामने आ रही है तो कभी उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। मगर अब तक किम जोंग-उन की सेहत को लेकर रहस्य बरकरार है।

इस बीच अगर 36 साल के किम जोंग-उन की मौत हो जाती है तो फिर उत्तर कोरिया की सत्ता संभालने की कतार में उनकी बहन किम यो-जोंग खड़ी हैं। ऐसी संभावना है कि किम जोंग उन की रहस्यमयी मौत होती है तो किम यो-जोंग ही उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह बनेंगी। दुनियाभर के विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो किम यो जोंग अपने भाई से भी ज्यादा निर्दयी साबित हो सकती हैं।

इस बीच राम गोपाल वर्मा का किम यो जोंग को लेकर किया गया ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को पहली फीमेल विलेन बताया है।

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘अफवाह है कि किम जोंग उन की मौत के बाद उनकी बहन यह जगह लेगी जोकि उनसे ज्यादा निर्दयी है। अच्छी खबर यह है कि दुनिया को उसकी पहली महिला विलेन मिल जाएगी।’ रामू के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- फिर तुम उससे शादी कर लो और दुनिया को बचा लो।

राम गोपाल वर्मा की तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। मशहूर फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने हिंदी सिनेमा में अपनी खास स्टाइल के सिनेमा से बहुत नाम कमाया है। बता दें कि राम गोपाल वर्मा की आखिरी हिंदी फिल्म साल 2017 में आई थी। सरकार 3 के बाद से राम गोपाल ने कोई भी हिंदी फिल्म नहीं बनाई है।

बता दें कि किम जोंग उन आठ साल से सत्ता संभाल रहे हैं और इस दौरान उनके क्रूर रूप से पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है। किम जोंग की उम्र लगभग 36 साल है। उनकी छोटी बहन किम यो-जोंग की उम्र 30 साल के करीब बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X