हॉलीवुड मूवी ‘स्पार्टकस’ और ‘पाथ्स ऑफ ग्लोरी’ एक्टर और माइकल जगलस के पिता किर्क डगलस का 103 की उम्र में निधन हो गया है। किर्क, यूएस के लीडिंग एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं। साल 1940 में इन्होंने अपने करियर में करीब 100 फिल्में कीं। लेकिन बाद में स्ट्रोक होने के कारण इन्हें इंडस्ट्री को छोड़ना पड़ा।
ऑस्कर विजेता एक्टर और फिल्ममेकर माइकल डगलस ने किर्क डगलस के निधन को कंफर्म करते हगुए फेसबुक पर लिखा कि मैं और मेरे भाई दुख के साथ आप सभी को बताना चाहते हैं कि किर्क डगलस का 103 की उम्र में निधन हो गया है। दुनिया के लिए वे एक लेजेंड थे और रहेंगे।
बताते चलें कि किर्क डगलस ने अपने करियर में 90 से अधिक हॉलीवुड फिल्मों में काम किया जिसमें ‘स्पार्टकस’, ‘लस्ट फॉर लाइफ’, ‘बैड एंड ब्यूटीफुल’ और ‘चैंपियन’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। हॉलीवुड में 50 साल पूरे करने के अवसर पर 1996 में उन्हें ऑस्कर के मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।