आर्यन खान ड्रग्स केस में केपी गोसावी ने खोला राज-शाहरुख के बेटे की किससे करवा रहे थे बात!
NewsAbtak

आर्यन खान ड्रग्स केस में केपी गोसावी ने खोला राज-शाहरुख के बेटे की किससे करवा रहे थे बात!

Aryan Khan Drugs Case Kiran Gosavi_Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में हर दिन कोई न कोई अपडेट आ रहा है। मामले की जांच कर रहे एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े ने जहां मुंबई पुलिस कमिश्नर से कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है, वहीं अब एनसीबी के इंडिपेंडेंट विटनेस केपी गोसावी ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। इस वायरल वीडियो में वे आर्यन की किसी ने बात करवा रहे हैं। गोसावी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वे मोबाइल पर आर्यन की बात किससे करवा रहे थे।

बता दें कि किरण गोसावी का यह बयान प्रभाकर साइल के स्टेटमेंट के बाद आया है। प्रभाकर केपी गोसावी के बॉडीगार्ड रह चुके हैं और कॉर्डेलिया क्रूज शिप केस में विटनेस नंबर 1 हैं। प्रभाकर ने मीडिया के सामने कई सनसनीखेज दावे किए थे। प्रभाकर ने कहा था कि एनसीबी ने क्रूज ड्रग केस में उनसे ब्लैंक पंचनामा साइन करवाया था। साथ ही इस केस में 25 करोड़ रुपये की डील की बात भी कही थी। आर्यन खान ड्रग्स केस में केपी गोसावी और प्रभाकर साइल के नाम सुर्खियों में हैं।

आर्यन खान के अरेस्ट के बाद किरण गोसावी के साथ उनकी सेल्फी चर्चा में रह चुकी है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एनसीबी ऑफिस में अपने मोबाइल से आर्यन खान की किसी से बात करवाते दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। केपी गोसावी ने इस वीडियो और ड्रग केस पर इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया, आर्यन ने मुझसे अपने पेरेंट्स की मैनेजर से बात करवाने को कहा था। उन्होंने मुझे पूजा का नंबर दिया था। मैंने नंबर मिलाया तो पूजा ने उठाया नहीं। इसके बाद आर्यन का वॉइस नोट रिकॉर्ड करवाकर पूजा को भेजा था।

केपी गोसावी ने ड्रग रेड केस के बारे में बताया कि उन्होंने पढ़ने के बाद पंचनामा साइन किया था। उन्होंने प्रभाकर साइल के आरोपों का भी खंडन किया। गोसावी ने कहा कि वह प्रभाकर को जानते हैं। वह उनके साथ काम करता था लेकिन उसने जो आरोप लगाए उनके बारे में कुछ नहीं पता है। केपी ने ये भी बताया कि वह 11 अक्टूबर से प्रभाकर के संपर्क में नहीं हैं। साथ ही 6 अक्टूबर से समीर वानखेड़े के टच में भी नहीं हैं। बता दें कि प्रभाकर ने मीडिया से ये भी कहा था कि अपने बॉस केपी गोसावी के कहने पर वह रेड वाले दिन टर्मिनल पर गए थे। उन्होंने आर्यन खान केस में 25 करोड़ रुपये वसूलने की बात सुनी थी। ये भी सुना था कि इसमें 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X