ईद पर ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ के सामने फटेगा ‘लक्ष्मी बम’
Bollywood Feature & Reviews

ईद पर ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ के सामने फटेगा ‘लक्ष्मी बम’

हमेशा ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म रिलीज हुआ करती है, जो काफी बंपर तरीके से कमाए करती है,लेकिन इस बार ईद के मौके पर दो बड़े कलाकारों में टक्कर होगी. जहां आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म “राधे योर मोस्ट वांटेड भाई” और अक्षय कुमार की फिल्म “लक्ष्मी बम” एक साथ ईद के मौके पर सभी सिनेमाघरों में आने वाली है. कुछ समय पहले यह खबर मिली थी कि इस बार ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म “इंशाअल्लाह” रिलीज होगी. वहीं दूसरी ओर रोहित शेट्टी अपनी फिल्म “सूर्यवंशी” को ईद के मौके पर लाने का ऐलान कर चुके थे, लेकिन इस टक्कर से बचने के लिए रोहित ने फिल्म के डेट को खिसकाकर मार्च में कर दी है. वहीं दूसरी ओर इंशाअल्लाह भी पूरी तरह से बंद है.

अब तक ईद के मौके पर सलमान खान की जितनी भी मूवी रिलीज हुई है उसने 200 करोड़ से ज्यादा कमाई की है और ब्लॉकबस्टर रही है. ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म “राधे योर मोस्ट वांटेड भाई”का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
अक्षय के सामने जब यह सवाल आया कि अगले साल ईद पर वह सलमान के आमने सामने होंगे तो अक्षय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “कोई भी आ सकता है. इसमें गलत क्या है, लेकिन पहले मैं आया हूं. जहां उन्होंने आगे कहा कि ईद का दिन है दो फिल्में एक साथ बिल्कुल आ सकती है”. आपको बता दें कि जल्द ही अक्षय कुमार कि फिल्म “गुड न्यूज़” बॉक्स ऑफिस पर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को राज मेहता ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X