Manoj Bajpayee की पत्नी ने किया खुलासा, ‘शबाना’ से ‘नेहा’ अपनी मर्जी से नहीं बनी!
Bollywood Feature & Reviews

Manoj Bajpayee की पत्नी ने किया खुलासा, ‘शबाना’ से ‘नेहा’ अपनी मर्जी से नहीं बनी!

Manoj Bajpayee and Shabana Raza-Filmynism

फिल्म-दर-फिल्म अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) आज बॉलीवुड के उन नाम में शामिल हैं, जो फिल्म को एक अलग फ्लेवर देने के लिए मशहूर हैं। मनोज की सफलता में द फैमिली मैन ने एक और चार चांद लगा दिए। आपको पता है मनोज बाजपेयी रीयल लाइफ में भी फैमिली मैन ( The Family Man) ही है। उनका प्यारा सा घर, पत्नी शबाना (Shabana Raza) और एक प्यारी सी बेटी है अवा नायला (Ava Nayla) है, जो उनकी मुस्कुराहटों से गुलजार है। दरअसल, शबाना (Shabana) वहीं नेहा (Neha) हैं जिन्हें आपने फिल्मों में देखा है। शबाना ने बॉबी देओल व ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। पर, आपको पता है शबाना ने अपना नाम नेहा कैसे रखा या फिर यूं कहें कि किसके दबाव में रखवाया गया।

एक इंटरव्यू में शबाना रज़ा (Shabana Raza) ने बताया था कि मैं कभी नेहा (Neha Bajpayee) नहीं थी। मैं हमेशा शबाना थी। नाम बदलने के लिए दबाव बनाया गया और मैं इसके साथ बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। मेरे पेरेंट्स ने गर्व से मेरा नाम शबाना रखा था। इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा, मैं काफी मच्योर हो चुकी थी। मैं पहले हर चीज को लेकर बहुत आशंका में रहती थी लेकिन अब मैं चीजों को बेहतर तरीके से समझती हूं।

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी शबाना रज़ा (Shabana Raza) को उनके नाम की पहचान फिल्म अलीबाग से मिली थी। शबाना ने कहा कि, संजय गुप्ता की फिल्म के लिए मैंने उनसे पहले ही कहा था कि मैं अपने असली नाम का इस्तेमाल करुंगी और उन्होंने कहा कि ठीक है। इस नाम के साथ काम करना मेरे लिए बेहतरीन था। मैंने जो पहचान खोई थी अब वो मुझे वापस मिल चुकी है।

बता दें कि शबाना रज़ा (Shabana Raza) ने नेहा के नाम से बॉलीवुड में बॉबी देओल के साथ फिल्म करीब से डेब्यू किया था। इसके बाद वह अजय देवगन के साथ होगी प्यार की जीत और ऋतिक रोशन के साथ फिजा जैसी फिल्मों में दिखीं। आपको शायद यह पता न हो, पर गूगल करने पर आज भी वह नेहा के नाम से ही मिलती हैं, ना कि शबाना। पर, बाॅलीवुड गलियारे में एक बार फिर से यह चर्चा आम हो गई है कि अपना नाम बदलने का फैसला शबाना का नहीं था, बल्कि उनपर ऐसा करने के लिए दवाब बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X