#GlobalPrayersForSSR : देश के कोने-कोने से सुशांत को इंसाफ दिलाने की खातिर दुआओं संग उठ रहे हाथ
Bollywood

#GlobalPrayersForSSR : देश के कोने-कोने से सुशांत को इंसाफ दिलाने की खातिर दुआओं संग उठ रहे हाथ

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और करीबी आज ग्लोबल स्तर पर डिजिटल कैंपेन के द्वारा उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वे इस कैंपेन का हिस्सा बनें. अंकिता के अलावा सुशांत की बहन श्वेता ने भी लोगों से इससे जुड़ने की अपील की थी.

इस ग्लोबल प्रेयर की शुरुआत आज सुबह 10 बजे हुई थी. आज 15 अगस्त के मौके पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने विश्वभर के लोगों से सामूहिक रूप से एक साथ आकर #GlobalPrayersForSSR के तहत दिवंगत एक्टर के लिए प्रार्थना करने की अपील की है. सुशांत के लिए लाखों लोग एक साथ आए और उन्होंने सुशांत के लिए प्रार्थना की.

इतना ही नहीं अब इस कम्पैन में बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रामदेव समेत कुछ लोगों को यज्ञ करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में बाबा रामदेव ने लिखा- मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की, उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले.

वही वहीं इस मुहिम से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के मंगेतर विकी जैन (Vicky Jain) भी जुड़ गए हैं. उन्होंने सुशांत के लिए लोगों से अपील करते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट भी शेयर किया है. विकी जैन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/CD23OAMJiRa/?utm_source=ig_web_copy_link

इस पोस्ट में उन्होंने दुआ में उठे हाथों की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में लिखा है- आज प्रार्थना करना मत भूलिएगा. इस तस्वीरे के साथ उन्होंने कैप्शन में कहा- ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् , ‪उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्. इस कैंपेन से जुड़ें और अपने हाथ जोड़कर तस्वीर शेयर करें’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X