मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को कभी ‘माचिस की तीली’ कहकर उड़ाया गया था मजाक, आज उसी संधू पर है ‘नाज’
Celebrities Ye Hui Na Baat

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को कभी ‘माचिस की तीली’ कहकर उड़ाया गया था मजाक, आज उसी संधू पर है ‘नाज’

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu-Filmynism

पूरे 21 साल बाद भारत को एक बार फिर से गर्व हुआ है। देश को गर्व हुआ है अपनी बेटी पर, उसकी खूबसूरती पर। जी हां, चंढीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को अपनी खूबसूरती से देश को नाज करवाया है। इजराइल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में दुनिया भर की खूबसूरती के बीच भारत की सुंदरता को सलाम किया गया। मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब हरनाज संधू के सिर सजाया गया। इसी खुशी के बाद क्या आपको पता है, हरनाज को अपनी बाॅडी के लिए बहुत कुछ सुनना पड़ा था। एक समय लोगों ने उनकी बाॅडी पर तंज कसते हुए ‘माचिस की तीली’ कहकर मजाक उड़ाया था और आज उसी संधू पर देश नाज कर रहा है।

इजराइल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में जाने से पहले चंढीगढ की खूबसूरत गर्ल हरनाज संधू ने कहा था कि इस ब्यूटी पेजेंट के लिए मुझे अपनी पूरी जान लगा देनी है, ताज को वापस लाने के लिए। मैं तो चक दे फट्टे का नारा बुलंद करने वाली हूं। मुझे खुशी हो रही है कि इंडिया ही नहीं इंडोनेशिया, फिलिपिन, साउथ अफ्रीका जैसे देशों से भी मुझे प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। ये ताज एक जिम्मेदारी है। हरनाज ने कहा था कि मेरे सिर पर लीवा मिस डीवा का जो क्राउन है, वो सिर्फ ताज नहीं है बल्कि भारत का झंडा है, जिसे मैं विश्व पटल पर ऊंचा लहराना चाहती हूं। मेरे लिए अब सिर्फ पंजाब की बेटी कहलाना काफी नहीं है, मैं इंडिया की बेटी हूं। मैंने मॉडलिंग के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में लीड ऐक्ट्रेस का काम भी किया है, मगर फिलहाल मेरा एक ही लक्ष्य है, मिस यूनिवर्स का ताज घर लाना।

https://www.instagram.com/p/CXaRK24rKzd/?utm_source=ig_web_copy_link

एक समय था जब उन्हें अपने दुबले-पतले शरीर के लिए माचिस की तीली, सीक-सलाई कहकर बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया जाता था। बुलिंग की इसी मार के कारण उनकी मेंटल हेल्थ भी प्रभावित हुई, मगर फिर उनके माता-पिता के सहयोग और अपनी विल पावर के बलबूते पर उन्होंने खुद को पहचाना और अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया। हाल ही में जब इस मॉडल-अभिनेत्री ने लीवा मिस डीवा यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया, तो उनकी खुशी सातवें आसमान पर थी। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज का मानना है कि कामयाबी हासिल करने के लिए खुद पर यकीन करना जरूरी है।’ आज जब हरनाज उस मुकाम पर पहुंच चुकी है, तब उसे चाहने वालों की कमी नहीं है, पर एक वो वक्त था जब उसका मजाक उड़ाने वाले भी कम नहीं थे।

बेटी की इस शानदार सफलता पर खुश होते हुए हरनाज संधु की मां डॉ. रवींद्र संधू ने बताया कि हमारे लिए ये बेहद गर्व की बात है इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती वो शूरू से जो ठानती थी उसे पूरा करती थी। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को यह खिताब जीतने का बचपन से ही सपना था, जिसे आज उसने पूरा करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि बेटी की इस सफलता पर मुझे तो नाज है ही, आज पूरा देश उसे वाहवाही दे रहा है, जिससे मैं बहुत खुश हूं। बता दें कि हरनाज की जीत को मिस यूनिवर्स संस्थान के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया। वीडियो क्लिप के कैप्शन में लिखा गया, और नई मिस यूनिवर्स है इंडिया, प्रतियोगिता में फसर््ट और सेकेंड रनर अप पैराग्वे और दक्षिण अफ्रीका के प्रतियोगी रहे।

https://www.instagram.com/tv/CXaFzjXKqdX/?utm_source=ig_web_copy_link

अपने दुबले-पतले शरीर के लिए हरनाज संधू को कभी माचिस की तीली, सीक-सलाई कहकर बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया गया था। बुलिंग की इस मार के कारण उनकी मेंटल हेल्थ भी प्रभावित हुई थी, पर मां-पापा के सहयोग और अपने विल पावर के बलबूते पर उन्होंने खुद को पहचाना और अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया और नतीजा आज पूरी दुनिया के सामने है।

21 साल की हरनाज ने कई ब्यूटी पेजेंट अपने नाम किए हैं। हरनाज ने मॉडलिंग के साथ साथ कई पंजाबी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। चंडीगढ़ शहर में जन्मी हरनाज ने चंडीगढ़ के स्कूल और कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त की है। हरनाज का जन्म 2 मार्च 2000 को उनका जन्म हुआ था।

हरनाज संधू ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी मां से प्रेरित हैं, जिन्होंने एक सफल स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए पितृसत्ता की पीढ़ियों को तोड़ा और अपने परिवार का नेतृत्व किया। हरनाज खुद भी स्त्री स्वच्छता के बारे में लोगो के बीच जागरुकता फैलाने का काम करती हैं। अपने मिस दिवा कार्यकाल के दौरान, उन्होंने इजराइल दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, और खुशी (एनजीओ) के सहयोग से महिलाओं के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया। बता दें कि हरनाज ने अपनी किशोरावस्था के दौरान मॉडलिंग की शुरुआत की थी।

Harnaaz Sandhu, Miss Universe 2021
  • हरनाज संधू पर एक नजर
  • 2017 में मिस चंडीगढ़ 2017 का खिताब जीता
  • 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम किया।
  • 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का खिताब जीता।
  • 2021 में मिस दिवा यूनिवर्स बनी।
  • 2021 में मिस यूनिवर्स 2021 बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X