दादी-नानी से मां तक ‘लाजो’ का बेहतरीन किरदार, 72वां जन्मदिन मना रहीं फरीदा जलाल
Bollywood Feature & Reviews

दादी-नानी से मां तक ‘लाजो’ का बेहतरीन किरदार, 72वां जन्मदिन मना रहीं फरीदा जलाल

Farida Jalal Birthday-Filmynism

बाॅलीवुड में नानी से लेकर मां तक के रूप में बेहतरीन किरदार निभाने वाली अभिनेत्री फरीदा जलाल (Farida Jalal) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। फरीदा जलाल ने अपने जीवन के 50 साल मनोरंजन जगत को दिए हैं। बड़े पर्दे और छोटे पर्दे तक दोनों में शानदार किरदार निभाए हैं। उनकी हर फिल्म में लोग उनके बेहतरीन काम के लिए जानते हैं।

फिल्म जगत में अपनी एक खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida Jalal) ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हिंदी के अलावा वो तेलुगु और तमिल फिल्में भी कर चुकी हैं। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जुदाई’, ‘लाडला’ और ‘जवानी जानेमन’ सहित अनगिनत फिल्मों में मां, दादी और नानी का किरदार निभा चुकी इस दिग्गज अभिनेत्री ने हर किसी के दिलों पर राज किया है।

बता दें कि फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) में फरीदा जलाल (Farida Jalal) का ‘लाजो’ का किरदार काफी पसंद किया गया था। फिल्म में उन्होंने काजोल की मां का किरदार निभाया था, जो अपने बेटी के प्यार को अंजाम देने के लिए अपने पति के भी खिलाफ जाने से भी नहीं डरती है। इसके अलावा फिल्म कभी खुशी कभी गम में उन्होंने दाईंजान का किरदार निभाया था, जो शाहरुख और ऋतिक रोशन को उनकी मां से बढ़कर प्यार करती हैं।

फरीदा जलाल ने 1967 में तकदीर फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। फिल्म अराधना में उन्होंने राजेश खन्ना के अपोजिट काम किया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आईं थीं। टीवी सीरियल ये जो जिंदगी है, देख भाई देख, शरारत और अम्माजी की गली में फरीदा को काफी पसंद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X