महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला टीम के लिए नहीं है राह आसान, राष्ट्रीय महिला आयोग ने कसा शिकंजा
News NewsAbtak

महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला टीम के लिए नहीं है राह आसान, राष्ट्रीय महिला आयोग ने कसा शिकंजा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला और अन्य को सोशल एक्टिविस्ट योगिता भैया द्वारा कंपनी के प्रमोटर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कर नोटिस जारी किया है. जिसमे लड़कियों को मॉडलिंग का ऑफर देने के बहाने कथित रूप से ब्लैकमेल करने और यौन उत्पीड़न के आरोप है.

मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के वकील ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) Rautela) की ओर से उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है. दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने अपनी शिकायत में एक कंपनी आईएमजी वेंचर के प्रमोटर के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसने मॉडलिंग में करियर बनाने का मौका देने के बहाने कई लड़कियों को ब्लैकमेल और उनका यौन शोषण किया है.

महेश भट्ट और उर्वशी रौतेला को जारी किया नोटिस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में गवाही के लिए महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को नोटिस भेजा गया है. महेश भट्ट की कानूनी टीम की ओर से NCW को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि महेश भट्ट न तो वह आईएमजी वेंचर या उनके प्रमोटर के साथ जुड़े है.

इससे पहले, राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ”निर्देश जारी करने के बावजूद आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर सनी वर्मा और उनके साथी ने आयोग के सामने अपनी उपस्थित दर्ज नहीं कराई. इन लोगों ने न तो जवाब देने की जहमत उठाई और न ही निर्धारित बैठक में भाग लिया है.”

रेखा शर्मा ने कहा, ”राष्ट्रीय महिला आयोग ने इनकी गैर-उपस्थिती को काफी गंभीरता से लिया है. अब ये बैठक 18 अगस्त को 11.30 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है. इन लोगों को एक बार फिर से औपचारिक नोटिस भेजा जाएगा, अगली बार अगर ये अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो हमारी प्रक्रियाओं के अनुसार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल भयाना ने कहा, “मुझे सनी वर्मा और आईएमजी द्वारा इस मॉडस ऑपरेंडी के प्रमाण के रूप में कई लड़कियों से कई पत्र, ग्रंथ और ऑडियो क्लिप प्राप्त हुए हैं. लड़कियों ने इस शर्त के तहत यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तार से लिखा है कि उनके नाम. पहचान उजागर नहीं की जाएगी. उन्होंने सनी वर्मा के साथ अपने चैट स्क्रीन शॉट्स और ऑडियो कॉल रिकॉर्ड भी साझा किए हैं. यह चैट सनी वर्मा के यौन एहसानों से भरी हैं.”

योगिता भयाना की शिकायत में कहा गया, “टीवी और फिल्म अभिनेताओं की संख्या भी एक वीडियो विज्ञापन में उनकी कंपनी को बढ़ावा दे रही है.” उन्होंने विभिन्न बॉलीवुड हस्तियों का नाम लिया है, जिनमें महेश भट्ट, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मौनी रॉय, रणविजय सिंह, प्रिंस नरूला और ईशा गुप्ता शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X