रिया चक्रवर्ती का क्या खेल हो सकता है खत्म, NCB अब भेज रही है समन
News NewsAbtak

रिया चक्रवर्ती का क्या खेल हो सकता है खत्म, NCB अब भेज रही है समन

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में CBI मामले को तेजी से सुलझाने के लिए हर दिन इस केस से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को सीबीआई ने सुशांत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि रिया से सीबीआई की पूछताछ तकरीबन 10 घंटों तक चली।

Read Also : सहयोग न करने पर रिया चक्रवर्ती को पड़े थप्पड़ के पीछे की पूरी सच्चाई…

दरअसल इस मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसा हुआ है। केस में फंसी रिया चक्रवर्ती को अब एनसीबी भी समन भेज सकती है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत केस में शुरुआती जांच शुरू हो गई है। दरअसल एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है। जिसके चलते कभी भी NCB की तरफ से रिया को समन भेजा जा सकता है।

इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती से CBI ने शनिवार को दूसरे दिन करीब सात घंटे तक पूछताछ की. समाचार है कि वह CBI के सवालों का सामना नहीं कर पा रही है. ख़बरों की माने तो सुशांत सिंह की मृत्यु के मुद्दे में मुख्य आरोपी रिया को CBI के दो सवालों ने उलझन में डाल दिया है, जिसका वह अच्छा से जवाब नहीं दे पा रही है.

शनिवार को पूछताछ में एक बार फिर अधिकतर उन्हीं सवालों को दोहराया गया जो एक दिन पहले उनसे पूछे गए थे. लेकिन CBI की जाँच टीम रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं है. इससे चर्चा है कि CBI रिया को पोलीग्राफी टेस्ट करा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X