शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें तो बढती जा ही रही हैं, अब उनके साथ कई और सेलेब्रिटीज पर भी गाज गिरने वाली है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से इसकी शुरुआत हो भी चुकी है। गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अनन्या के घर जाकर पूछताछ की ही, शुक्रवार को उन्हें अपने दफ्तर भी बुलाया। खबर है कि पहले दिन अनन्या ने आर्यन को ड्रग सप्लाई (Drugs Supply) करने के आरोपों से इनकार किया था, पर दोनों के बीच 2018-19 में हुए चैट पर एनसीबी को शक है।
मुंबई क्रूज पर हुई रेव पार्टी (Mumbai Rave Party) की जांच कर रही एनसीबी को आर्यन खान (Aryan Khan) के चैट में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से बातचीत मिली है। पहले राउंड के सवाल-जवाब गुरुवार को हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन अनन्या ने आर्यन को ड्रग सप्लाई करने के आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने एनसीबी से ये भी कहा था कि जिंदगी में कभी ड्रग्स नहीं ली। शुक्रवार को उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या और आर्यन के बीच 2018-19 में हुए चैट पर एनसीबी को शक है। अब देखना है एनसीबी को अनन्या का वह चैट कैसे मिलता है और सबसे बड़ी बात कि उस चैट आखिर क्या है।
हालांकि एनसीबी अफसरों ने बताया था कि अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाने का ये मतलब नहीं है कि वह आरोपी हैं। उन्हें पूछताछ के लिए समन किया गया है। शुक्रवार को उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा। कॉर्डेलिया क्रूज पर 2 अक्टूबर को रेड पड़ने के बाद 20 लोग अरेस्ट हो चुके हैं।
एनसीबी (NCB) सोर्स के अनुसार अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) ने चैट में सप्लाई से जुड़ी बातचीत होने से इनकार किया। जांच टीम से ये भी कहा कि उन्होंने न कभी ड्रग्स ली न सप्लाई की। एनसीबी अफसरों का कहना है कि इस केस में अनन्या पांडे का नाम आर्यन खान के चैट की वजह से आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान की चैट से पता चला कि 2018-19 में अनन्या ने आर्यन को 3 बार ड्रग्स मुहैया करवाई थी और पेडलर्स के नंबर भी दिए थे। अनन्या और आर्यन बचपन के दोस्त हैं, दोनों साथ में पार्टीज भी करते हैं इसलिए चैट के बाद वह भी एनसीबी के रडार पर आ गई हैं।