भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अभिनेत्री अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों से अश्लीलता को खत्म करने को लेकर बयान दिया है. अक्षरा का कहना है कि इस मिशन में काफी हद तक सफलता मिली है. भोजपुरी फिल्मो में अश्लीलता को ख़त्म करने के अभियान में वो लम्बे समय से लगी है.
अक्षरा ने कहा कि ‘मैं बेहतर सिनेमा के लिए हमेशा ही अपनी लड़ाई जारी रखूंगी. कोई भी चीज एक दिन में नहीं बदल जाती. लेकिन, प्रयास तो करना पड़ता है. हम सिर्फ दोष नहीं दे सकते. आरोप नहीं लगा सकते. यहां ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने आज तक भोजपुरी फिल्में नहीं देखीं. लेकिन, वे भी आरोप लगा देते हैं कि भोजपुरी में तो केवल अश्लीलता है. अरे भाई, पहले फिल्म तो देखिए.’
अक्षरा ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों को लेकर हमें सोच बदलने की जरूरत है. कई निर्देशक और निर्माता अच्छी फिल्में बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि एक दर्शक होने के नाते और भोजपुरी समाज से होने के नाते क्या आप लोगों का कोई दायित्व नहीं बनता. सवाल उठा रहे हैं, तो रास्ता भी तो दिखाइए. सिर्फ एक अक्षरा सबको नहीं बदल सकती.