सादगी और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर (Nirmat Kaur) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। अंग्रेजी फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ (One Night with King) से कॅरियर शुरू करने वाली निरमत कौर ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘पेडलर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पर, इन्हें सबसे बड़ी पहचान मिली लंचबाॅक्स ( The Lunchbox) से। लंच बाॅक्स में इनके काम को बहुत सराहा गया था। निरमत की अपकमिंग मूवी दसवीं (Dasvi) है, जिसमें वे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ दिखने वाली हैं।
अभिनेत्री निरमत कौर (Actress Nirmat Kaur) का जन्म 13 मार्च, 1982 को राजस्थान के पिलानी में हुआ था। राजस्थान की रहने वाली निरमत के पिता इंडियन आर्मी में कार्यरत थे, जो एक आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। हालांकि निमरत कौर का एक्टिंग की ओर रूझान बचपन से था, इसलिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई करते हुए कुछ लोकल थिएटर में भी जाना शुरू कर दिया। पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई पहुंच गई और मॉडलिंग के साथ-साथ थिएटर में भी काम किया। निरमत ने हालांकि कम ही फिल्मों में काम किया है, पर बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।
निमरत कौर (Nirmat Kaur) ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत अंग्रेजी फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ से की। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘पेडलर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आए, लेकिन निमतर ने उन्हें मना कर दिया। क्योंकि निमतर एक अच्छी फिल्म में काम करना चाहती थीं। इसके बाद उन्होंने दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ फिल्म ‘लंच बॉक्स’ (Lunch Box) में अहम किरदार निभाया है और इसी फिल्म में उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। लंच बॉक्स के बाद अभिनेत्री निमरत कौर ने साल 2016 में आई फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ (Airlift) में एक्टर अक्षय कुमार के साथ दिखी थीं। निरमत की हालिया रिलीज होने वाली फिल्म दसवी (Dasvi) है, जिसमें उनके अपोजिट अभिषेक बच्चन हैं। अभिषेक बच्चन इस फिल्म में पाॅलिटिकल लीडर का किरदार निभाएंगे, जो सीएम बनेंगे।