फैंस के दिल में छाईं नोरा फतेही और उनका ‘दिलबर’, यूट्यूब पर बनाया रिकाॅर्ड
Bollywood Celebrities

फैंस के दिल में छाईं नोरा फतेही और उनका ‘दिलबर’, यूट्यूब पर बनाया रिकाॅर्ड

Dilbar by Nora Fatehi-Filmynism

2018 में फिल्म आई थी सत्यमेव जयते (Satayamev Jayate), जिसका गाना था दिलबर (Dilbar)। यह गाना लोगों के बीच खूब पाॅपुलर हुआ था। इससे भी बड़ी बात कि इस गाने में कमर लचकाने वाली अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) सबकी दिलबर बन गईं। यह सॉन्ग हर म्यूजिक चार्ट के टॉप पर पहुंच गया और रिलीज होने पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। दिलबर बिलबोर्ड यूट्यूब म्यूजिक चार्ट पर तीसरे स्थान पर पहुंचने वाला पहला भारतीय सॉन्ग बन गया और यूट्यूब पर अब तक के सबसे अधिक बार सुने जाने वाले सॉन्ग्स में से एक है।

बता दें कि इस सॉन्ग ने अपने यूट्यूब (Youtube) रिलीज के पहले ही दिन 20 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे और अब इस सूची में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दिलबर की यूट्यूब यूनिट ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) को 1 बिलियन व्यूज पार करने वाली पहली अफ्रीकी-अरब आर्टिस्ट बना दिया है। डांस ट्रैक में इतनी प्रशंसा और सफलता देखी गई कि नोरा फतेही लोकप्रिय नाम बन गईं और रातोंरात सेंसेशन बनने के रूप में सामने आई हैं।

इस सफलता पर अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) कहती हैं कि इस शानदार उपलब्धि को हासिल करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है क्योंकि मुझे न केवल भारत बल्कि अफ्रीका और मध्य-पूर्व का भी प्रतिनिधित्व मिला है। यह हमारे प्रयासों को इतने वास्तविक तरीके से पुरस्कृत किए जाने का आभार है। दिलबर मेरे लिए ही नहीं बल्कि बहुत सारे लोगों के लिए एक बहुत ही खास सॉन्ग रहा है, जो कई लोगो के करियर के विकास का जरिया बना है। मुझ पर विश्वास करने के लिए टी-सीरीज को दिल से धन्यवाद।

टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का कहना है कि दिलबर ने यूट्यूब पर अपनी उपलब्धियां प्राप्त करने, कई अवॉर्ड्स जीतने और रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप प्राप्त करने के रूप में हमें लगातार सेलिब्रेट करने का कारण दिया है। यह पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है, जिसने इस सॉन्ग को बनाने की दिशा में काम किया और बेमिसाल सफलता प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *