अब सलमान की वांटेड गर्ल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बताई असलियत
News NewsAbtak

अब सलमान की वांटेड गर्ल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बताई असलियत

आयशा ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर लिखकर बॉलीवुड में बुली करने की आदत पर अपनी डरावनी फीलिंग जाहिर की है। लंबे वक़्त से फिल्मों से दूर हो चुकीं आयशा टाकिया ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिख कर कई खुलासे किये हैं।

आयशा टाकिया ने लिखा “ट्रोलिंग और काम की जगह बुलिंग के मेरे अपने अनुभव रहे हैं..मैं इस पर खुलकर अपनी बात रखना चाहती हूं और चाहती हूं कि अगर कोई आपको नीचा दिखाने का प्रयास करता है, तो उसका विरोध करें. यह मान लीजिए कि आप सबसे खास हैं। आप यहां बने रहने और अपने हक की खातिर लड़ने के लिए मौजूद हैं। आप उज्ज्वल और अलग हैं। आपको उन्हें जीतने नहीं देना चाहिए।”

वह आगे लिखती हैं, “किसी से बात करें. लोगों तक अपनी बात पहुंचाएं. डायरी पर अपनी बात लिखें या ऑनलाइन किसी से बात करें, लेकिन किसी को खुद पर हावी न होने दें. इन बकवासों को सहन न करें. मुझे पता है कि यह सब कुछ कहना आसान है, लेकिन आपको ऐसा करना होगा, आपको ऐसा करने की जरूरत है, कोई न कोई आपकी जरूर सुनेगा”

https://www.instagram.com/p/CBfgXCpDIid/?utm_source=ig_web_copy_link

वही उन्होंने आगे लिखा है कि “हमें अपनी आगामी पीढ़ी के लिए इस धरती को एक बेहतर स्थान बनाना है और इस खातिर आपस में प्यार और सहिष्णुता बनाए रखें। लोगों संग अच्छा बर्ताव करें, क्योंकि कौन किस मुश्किल दौर से गुजर रहा है, इसका अंदाजा आपको नहीं है।”

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म का मुद्दा जोर पकड़े हुए है। रवीना टंडन से लेकर कंगना रनौत तक सभी ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया है। वहीं अब आयशा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X