कंगना के ‘प्यारे शहर’ वाले ट्वीट पर उर्मिला ने कहा-बहन, तब सिर के बल गिरी थीं?
Bollywood Feature & Reviews

कंगना के ‘प्यारे शहर’ वाले ट्वीट पर उर्मिला ने कहा-बहन, तब सिर के बल गिरी थीं?

Kangana Ranaut and Urmila Matondkar-Filmynism

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले के समय से ही महाराष्ट्र सरकार के साथ जुबानी भिड़ंत के दौरान मुंबई को पाकिस्तान बता चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सपनों की नगरी वापस आ गई हैं। मंगलवार को मुंबा देवी (Mumba Devi) और श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद लिया। हालांकि इसके बाद कंगना के मुंबई को प्यारा शहर लिखकर ट्वीट किया, जिसके बाद उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) भड़क गईं।

सिद्धिविनायक (Siddhivinayak) के दर्शन के बाद कंगना (Kangana) ने ट्वीट किया, अपने प्यारे शहर मुंबई (Mumbai) के लिए खड़ी होने के लिए मुझे जितने विरोध का सामना करना पड़ा, उसने मुझे हैरान कर दिया है। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी के पास गई और उनका आशीर्वाद लिया। अब मैं सुरक्षित, प्रेम से भरपूर और पुनः स्वागत किए जाने जैसा महसूस कर रही हूं। जय हिंद जय महाराष्ट्र (Jai Hind, Jai Maharashtra)।

वहीं, एक्ट्रेस से पाॅलिटिकल लीडर बनीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कंगना के लिए अपने ट्विटर हैंडल से मराठी में ट्वीट किया, अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए?? बहन क्या हाल ही में सिर के बल गिरी थीं? मालूम हो कि सितंबर में कंगना और उर्मिला की जबरदस्त जुबानी जंग हुई थी, जब उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी। उर्मिला ने कंगना को मुंबई को लेकर किए गए उनके कमेंट और बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की बात पर जमकर लताड़ लगाई थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X