दीपावली पर पृथ्वीराज आएगी या पठान, पर्दे पर मचेगा घमासान
Bollywood Feature & Reviews

दीपावली पर पृथ्वीराज आएगी या पठान, पर्दे पर मचेगा घमासान

New Bollywood Film Release in 2021-Filmynism

कोरोना महामारी (Coronavirus) और लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर छह से सात महीने बंद रहे। अनलॉक होने के बावजूद दर्शक उस हिसाब से नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पिछले साल की मेगाबजट फिल्में तो रिलीज नहीं हुई हीं, नए साल वाली भी थोक में लाइन लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक नए साल में तकरीबन 60 से ज्यादा मेगाबजट फिल्में रिलीज की कतार में हैं। दशहरा पर अजय देवगन ‘मैदान’ (Maidaan) लाएंगे तो ईद पर ‘राधे’ (Radhe) और ‘सत्यमेव जयते2’ (Satyamev Jayate 2) आएंगी। दीपावली पर पठान (Pathan) या पृथ्वीराज (Prithviraj) के आने पर भी संशय बरकरार है।

बाॅलीवुड के एक्सपर्ट का कहना है कि यशराज के अधिकारियों के सामने चुनौती इस बात की होगी कि दीवाली पर वो ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) को लाएं या ‘पठान’ (Pathan) को। दोनों अपने बैनर की फिल्म है और मेगाबजट की हैं। ‘पृथ्वीराज’ पर तकरीबन 200 से 225 करोड खर्च होने के अनुमान हैं तो ‘पठान’ भी आगे के शेड्यूल के तहत 180 से 200 करोड़ के खर्च का आंकड़ा छू सकती है। लिहाजा दोनों की रिकवरी और मुनाफे के लिए सिनेमाघर रिलीज अनिवार्य हैं। वह भी किसी फेस्टिवल तारीख पर। यशराज वैसे भी अपनी फिल्मों को ओटीटी पर नहीं ले जा रहे।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार अभी फिलहाल खुद यशराज ने भी अपनी फिल्मों का कन्फर्म रिलीज कैलेंडर तय नहीं किया है। वह इसलिए कि पृथ्वीराज’ जहां पोस्ट प्रोडक्शन में हैं, वहीं पठान’ ने अभी बस अपना पहला शेड्यूल तय किया है। पिछले साल से उनकी ‘बंटी और बबली2’ (Bunty Aur Bubli 2) के अलावा ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) और ‘संदीप पिंकी फरार’ (Sandeep Aur Pinky Faraar) भी बनकर तैयार हैं, मगर उन्हें सिनेमाघरों में रौनक लौटने के इंतजार में अब तक रिलीज नहीं किया है।

बता दें कि ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) की तारीख अनाउंस हुई थी, मगर उसकी तो अभी शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है। सूर्यवंशी और 83 में से कोई एक जनवरी के लास्ट में आने को थी, मगर वह होती नजर नहीं आ रही है। फरवरी में भी अतरंगी रे जैसी बड़ी फिल्म आती, लेकिन उसका पोस्ट प्रोडक्शन काम ही बाकी है। हाल ही में तो उस फिल्म की शूट पूरी हुई है। लिहाजा फरवरी में भी उसका आना मुश्किल भरा लग रहा है।

हालांकि पिछले साल ओटीटी का जलवा था और कई अच्छी फिल्में व वेबसीरीज उसी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज की गई, जिसे दर्षकों ने पसंद भी किया था। हालांकि इस साल असली टक्कर होगी जब बड़े बजट की बेहतरीन फिल्में आमने सामने होंगी।


नतीजतन, मार्च-अप्रैल बाद के महीनों में जो ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) जैसी महंगे बजट की फिल्म आएंगी, वो वेट एंड वॉच के मोड में हैं। साथ ही वो यहां हिंदी पट्टी में साउथ से आने वाली फिल्मों की रिलीज पर नजरें टिकाए हुए हैं। उन फिल्मों का ट्रायल यहां सफल हुआ और ऑडिएंस सिनेमाघर आने लगीं तो फिर उन फिल्मों की एग्जैक्ट रिलीज डेट अनाउंस होंगी। जो भी हो, इस साल दर्षकों को एक से बढकर एक बेहतरीन फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। हालांकि पिछले साल ओटीटी का जलवा था और कई अच्छी फिल्में व वेबसीरीज उसी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज की गई, जिसे दर्षकों ने पसंद भी किया था। हालांकि इस साल असली टक्क्र होगी जब बड़े बजट की बेहतरीन फिल्में आमने सामने होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X