‘पहरेदार पिया की’ ने कहा, अगर आपको सीरियल नहीं देखना है तो मत देखिए
Celeb Speaks Interviews

‘पहरेदार पिया की’ ने कहा, अगर आपको सीरियल नहीं देखना है तो मत देखिए

कभी-कभी कोई शो शुरू होने से पहले ही हिट हो जाता है. कुछ ऐसा ही ‘पहरेदार पिया की’ के साथ भी हुआ. शुरू होने से पहले से उठा विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. कंटेंट को लेकर बढ़ते विरोध और हाल ही में इस शो को बंद करने को लेकर शुरू हुई ऑनलाइन याचिका के बाद अब इस शो में अपने ‘पिया की पहरेदार’ बनी नजर आ रहीं एक्‍ट्रेस तेजस्विनी प्रकाश ने शो को प्रोग्रेसिव सोच का बताया है. इस शो की शुरुआत से ही इसके कंटेंट और शो में एक 9 साल के बच्‍चे और 18 साल की लड़की की शादी की थीम पर कई जगह से एेतराज जताया जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे यह शो टेलिकास्‍ट हो रहा है, इससे जुड़े विवाद रुकने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अपने शो पर उठे विवाद पर लीड एक्‍ट्रेस तेजस्‍विनी ने कहा कि लोग शो को बिना देखे ही उसपर कमेंट कर रहे हैं. तेजस्विनी ने कहा, ‘मुझे लगता है ये सीरियल काफी प्रोग्रेसिव है. लोग सीरियल बिना देखे ही अनुमान लगा रहे हैं. लोग बस दूसरों को जज करना जानते हैं. ऐसे में मैं क्या कर सकती हूं.’

तेजस्वी का मानना है कि शो में केवल फिक्शन है और इससे कोई मैसेज नहीं देना चाहते हैं. ‘अगर आपको सीरियल नहीं पसंद है तो आप मत देखिए, हम प्रोफेसर्स नहीं हैं, हम कुछ नहीं सिखाना चाह रहे हैं. इतना ही नहीं, तेजस्विनी ने पहरेदार पिया की सीरियल की तुलना अमेरिकन सीरियल ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ से करते हुए कहा कि उस सीरियल में भी इसी तरह के रिश्ते दिखाए गए हैं लेकिन लोगों को वो पसंद है. अगर ‘पहरेदार पिया की’ में यही चीज दिखाई जाती है तो ये मुद्दा बन जाता है.’ दरअसल, सोनी टेलीविजन के इस शो के कंटेंट को लेकर शुरू से ही सवाल हो रहे हैं. सीरियल की कहानी एक 18 साल की लड़की और 9 साल के बच्चे के इर्दगिर्द घूमती है, जिसकी किन्हीं परिस्थितियों में शादी हो जाती है. शो में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर 18 साल की राजकुमारी दिया सिंह बनी हैं, जिनके पति की उम्र 9 साल है. चाइल्ड एक्टर अफान खान शो में राजकुमार रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में इस बच्‍चे और लड़की के बीच पनपते प्‍यार को दिखाए जाने पर इस याचिका में विरोध किया गया है और इस शो को जल्‍द से जल्‍द बंद कराने की मांग की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X