करीब 20 साल बाद सलमान खान संजय लीला की फिल्म “इंशा अल्लाह” में काम करने वाले थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिस वजह से सलमान ने अपने कदम पीछे ले लिए तो आपको बता दें कि संजय लीला की फिल्म “इंशाअल्लाह” से किनारे करने की एकमात्र वजह प्रियंका चोपड़ा है. बता दें कि संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में देसी गर्ल को आइटम नंबर करने का मौका दिया. जिसके लिए प्रियंका खुशी-खुशी राजी हो गई. पर सलमान को यह बात कतई मंजूर नहीं थी. भंसाली ने सल्लू को मनाने की पूरी कोशिश की पर भाईजान अपनी जिद पर अड़े रहे. उन्होंने आइटम नंबर करने के लिए डेज़ी शाह का नाम बताया जिस नाम पर संजय लीला भंसाली राजी नहीं हुए तो हुआ कुछ ऐसा कि “इंशाअल्लाह” अभी डिब्बा बंद हो चुकी है.
वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ सल्लू को मनाने उनके घर तक पहुंच गई हैं, लेकिन सलमान खान एक बार जिससे नाराज हो जाते हैं वह दोबारा उसकी ओर पलट कर भी नहीं देखते हैं. वैसे तो हमने अभी तक यही देखा है कि सल्लू के साथ जिसने पंगा लिया है वह ना तो उसका करियर आगे बढ़ने देते हैं और ना ही उससे कोई वास्ता रखते हैं. अब देखना यह है कि भंसाली की बात मानी जाती है यह सल्लू पूरी तरह फिल्म से खुद को किनारा कर लेते हैं.
Bollywood
Feature & Reviews
और तब प्रियंका बन गई सलमान की कट्टर दुश्मन
- by Nishu
- December 7, 2019
- 0 Comments
- 138 Views