क्लासिकल सिंगर रागिनी कवठेकर का मराठी बंजारा सॉन्ग धूम मचाए हुए है. ‘साम टीवी’ मराठी के अल्बम ‘तुझा महिमा’ को आनंद उड़ते ने बनाया है. इसके गीत लिखे हैं शशांक कोंडविलकर, संगीत निनाद म्हसालकर का है. रागिनी के साथ इसमें गौरव चाटी ने भी अपनी आवाज दी है. इस गाने पर रागिनी कहती हैं कि मैं बहुत खुश और उत्साहित हूँ कि मुझे यह ऐतिहासिक गीत गाने का मौका मिला है.

गौरतलब है कि मराठी, हिंदी सहित 7 अलग-अलग भाषाओं में पारंगत रागिनी को अबतक नेशनल लेवल के कई सम्मान मिल चुके हैं. एमपी सरकार से मिले ‘लता मंगेशकर अवार्ड’ के अलावा रागिनी को ‘कला प्रतिभा’, ‘सुर श्री’, ‘विरासत अवार्ड’, ‘लेट श्री जयचन्द्र शर्मा स्मृति अवार्ड’ मिल चुका है. एपीएस यूनिवर्सिटी से एमए कर चुकीं रागिनी ने अबतक देश में कई जगह स्टेज पर्फोर्म किया है. लाइव पर्फोर्मर के रूप में एक अलग पहचान बना चुकीं रागिनी ने कई टीवी शोज में भी अपनी मखमली आवाज़ का जादू बिखेरा है.

साधना चैनल पर प्रसारित हुए ‘कण-कण में भगवान’ को बहुत तारीफ मिली थी. उसके बाद अध्यात्म टीवी पर ‘संगीत सफारी विथ अनूप जलोटा’ भी खूब पसंद किया गया था. एक राजस्थानी फिल्म के सॉन्ग ‘म्हारी चुनर उड़ उड़ जाए’ में रागिनी ने अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया था. कलर्स चैनल पर 2012 में प्रसारित हुए सीरियल ‘जय माँ दुर्गा’ में भी इनकी आवाज सुनने को मिली थी. इसके अलावा रागिनी के वीणा कैसेट की ओर से 9 से ज्यादा राजस्थानी फोक सोंग्स के अल्बम आ चुके हैं.