#FightAgainstCorona : डॉक्टरों की हिफाजत में रवीना टंडन आईं आगे
Bollywood

#FightAgainstCorona : डॉक्टरों की हिफाजत में रवीना टंडन आईं आगे

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए डॉक्टरों की टीम पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। ऐसे में डॉक्टर से हमारे लिए भगवान के समान खड़े हैं। डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार को देखते हुए रवीना टंडन ने ‘जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम’ अभियान की शुरुआत की है।

डॉक्टरों पर हुए हमले और दुर्व्यवहार को ध्यान में रखते हुए रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो के जरिए लोगों को डॉक्टरों के लिए सम्मान का भाव प्रकट करने को कहा। उन्होंने सोनू सूद, शिल्पा शेट्टी और जॉन अब्राहम को भी इस आवाहन में शामिल होने का न्योता दिया।

उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जैसा कि हम सब कोरोनावायरस से सामने आईं मुश्किलों का सामना करने एक साथ खड़े हुए हैं तो मैं उन डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स के बारे में सोचना चाहुंगी जो गरिमा के साथ अपने घरों से दूर काम कर रहे हैं। जिससे हमारा फ्यूचर सुरक्षित रहे। हमने अपने हेल्थवर्कर्स के हमलों की बुरी खबरें सुनी हैं, हमें इसके लिए एक साथ आवाज उठानी चाहिए। कृपया किसी भी फेक न्यूज या अफवाह पर यकीन ना करें जिससे मेडिकल स्टाफ हिंसा का शिकार हो’।

https://www.instagram.com/tv/B_ZNX9_njaf/?utm_source=ig_web_copy_link

आगे उन्होंने कहा, ‘कम से कम हम उन्हें प्रोटेक्ट कर सकते हैं जो हमें सुरक्षित रखने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं’। वीडियो के साथ ही रवीना ने शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद और जॉन अब्राहम को इस पहल का हिस्सा बनने के लिए नॉमिनेट किया है। इसके अलावा रवीना ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के जज्बे को भी सलाम किया है।

बढ़ते कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए देश में 3 मई तक लोग डाउन का ऐलान किया गया है। ऐसे में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए रवीना टंडन ने इस अभियान की शुरुआत की है। रवीना टंडन डॉक्टरों पर हो रहे हमले और दुर्व्यवहार को अपनी सोशल मीडिया के जरिए रुकने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X