कभी-कभी नेता चुपके से ही सही कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसका असर दूर तक सुनाई देता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट कर विवादों में आ गए हैं। लड़कियों की रिप्ड जींस (Ripped Jeans) पर बयान देने के बाद रावत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेती (Navya Naveli) सीएम तीरथ के इस बयान का जोरदार जवाब दिया था। अब जया बच्चन (Jaya Bachchan) और गुल पनाग (Gul Panag) ने भी इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि ‘ऐसे बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए फिर बयान देना चाहिए। आप आज के जमाने में ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ां से डिसाइड करेंगे। ये एक घटिया सोच है तो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बढ़ावा देती है। बता दें कि रावत के फटी जींस पर आये बयान के बाद पूरे देशभर में इसके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। लड़कियां और महिलाएं मुखर होकर मुख्यमंत्री के इस बयान की निंदा कर रहे हैं।
अभिनेत्री गुल पनाग (Gul Panag) ने भी फटी जींस वाले बयान पर सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat)को बड़ी तहजीब से जवाब दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो रिप्ड जींस पहने दिख रही हैं। इसमें गुल पनाग की बेटी ने भी जींस टॉप पहन रखा है। फोटो शेयर करने के साथ गुल पनाग ने कोई खास कैप्शन नहीं लिखा है बस एक हैशटैग का इस्तेमाल किया है जो सबकुछ कहने के लिए काफी है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, #RippedJeansTwitter’। जींस वाले बयान पर अभी हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है। सबको लग रहा है कि मुख्यमंत्री ने इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
फटी जींस पर बवाल: जया बच्चन ने कहा-क्या तीरथ रावत कपडों से कल्चर डिसाइड करेंगे?
कभी-कभी नेता चुपके से ही सही कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसका असर दूर तक सुनाई देता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट कर विवादों में आ गए हैं। लड़कियों की रिप्ड जींस (Ripped Jeans) पर बयान देने के बाद रावत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेती (Navya Naveli) सीएम तीरथ के इस बयान का जोरदार जवाब दिया था। अब जया बच्चन (Jaya Bachchan) और गुल पनाग (Gul Panag) ने भी इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि ‘ऐसे बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए फिर बयान देना चाहिए। आप आज के जमाने में ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ां से डिसाइड करेंगे। ये एक घटिया सोच है तो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बढ़ावा देती है। बता दें कि रावत के फटी जींस पर आये बयान के बाद पूरे देशभर में इसके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। लड़कियां और महिलाएं मुखर होकर मुख्यमंत्री के इस बयान की निंदा कर रहे हैं।
अभिनेत्री गुल पनाग (Gul Panag) ने भी फटी जींस वाले बयान पर सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat)को बड़ी तहजीब से जवाब दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो रिप्ड जींस पहने दिख रही हैं। इसमें गुल पनाग की बेटी ने भी जींस टॉप पहन रखा है। फोटो शेयर करने के साथ गुल पनाग ने कोई खास कैप्शन नहीं लिखा है बस एक हैशटैग का इस्तेमाल किया है जो सबकुछ कहने के लिए काफी है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, #RippedJeansTwitter’। जींस वाले बयान पर अभी हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है। सबको लग रहा है कि मुख्यमंत्री ने इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
Tags:
#RippedJeansTwitterGul PanagJaya BachchanNavya NaveliRipped JeansTirath Rawat Comment on Ripped JeansTirath Singh Rawatउत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावतगुल पनागजया बच्चनरिप्ड जींसShare This Post:
Rawat’s Ripped Jeans : नव्या नवेली ने कहा, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी सोच बदलें!
Sushant Singh Rajput Case : रिया चक्रवर्ती के बाद अब शौविक की जमानत को भी NCB ने किया चैलेंज
Related Post
RRR के नाम एक और रिकॉर्ड : दुनिया
कैटरीना के साथ काम कर चुकीं 20 वर्षीय
इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में पहली बार
‘भोला’ में शिव भक्त बनेंगे अजय देवगन, तब्बू
Big News : बवाल के बाद ‘आदिपुरुष’ के