रिया चक्रवर्ती ने 11 घंटे तक की पूछताछ पर मुंबई पुलिस को दिया ये बयान, खोले नए राज
Bollywood

रिया चक्रवर्ती ने 11 घंटे तक की पूछताछ पर मुंबई पुलिस को दिया ये बयान, खोले नए राज

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म (Nepotism) पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पुलिस के सामने पूछताछ में कई खुलासे सामने आये हैं.

पुलिस सूत्रों की मानें तो रिया चक्रवर्ती ने स्वीकार किया है कि दोनों 7 साल से रिलेशनशिप में थे और जल्द ही दोनों की शादी होने वाली थी. रिया ने कहा कि उन्हें सुशांत का घर डरावना लगने लगा था. लेकिन उस घर को उन्होंने सुशांत के कहने पर ही छोड़ा था.

India Today की खबर के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि, सुशांत सिंह राजपूत ने खुद यशराज फिल्म्स के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था. यही नहीं एक्टर ने उन्हें भी इस बैनर के साथ काम ना करने को कहा था.

रिया चक्रवर्ती से कल मुंबई पुलिस ने 11 घंटे तक पूछताछ की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिया ने बताया कि वो 7 सालों से सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी. 2013 में सुशांत शुद्ध देशी रोमांस फिल्म कर रहे थे और रिया फिल्म मेरे डैड की मारुति कर रहीं थीं. दोनों ही फिल्मों के सेट आसपास थे और वहीं पहली बार मुलाकात हुई थी. उसके बाद दूसरे जगहों पर भी मुलाकातें होती रहीं जो रिलेशनशिप में बदल गयी.

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को रिया के साथ साथ सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की. श्रुति मोदी ने पुलिस को बताया कि सुशांत कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर नेशन इंडिया फॉर वर्ल्ड नाम की NGO बनाना चाहते थे. वे स्पेशल प्रोजेक्ट जीनियसेज एंड ड्रॉप आउट्स पर भी काम कर रहे थे. सुशांत ने वर्चुअल गेम्स की कंपनी बनाने की तैयारी की थी. वे इस प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X