एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का फर्स्ट लुक पहले ही दर्शक देख चुके हैं। अगर लॉकडाउन नहीं हुआ होता तो अब तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी होती और कुछ दिनों बाद फिल्म भी जल्द ही देखने को मिलती।
संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर लेटेस्ट खबर ये आ रही है कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट को भारी नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के चलते खराब भंसाली ने खुद इस सेट को तोड़ने के लिए कह दिया है। हालांकि इस खबर की पुष्टि की अभी तक आलिया भट्ट या संजय लीला भंसाली ने नहीं की है।
ख़बरों की माने तो बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के सेट का भुगतान कर दिया था लेकिन लॉकडाउन के चलते सेट का इस्तेमाल नहीं हुआ। ऐसे में उन पैसों और सेट का बड़ा नुकसान हुआ है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म की खासियत है कि भव्य सेट और भारी भरकम कॉस्ट्यूम होते हैं। वह खुलकर अपनी फिल्म पर पैसा खर्च करते हैं। ऐसे में इस सेट की कीमत भी अच्छी खासी बताई जा रही है।
दरअसल गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के चलते 1960 का कमाठीपुरा दृश्य सेट पर उकेरा गया था। इस सेट के लिए पहले ही फिल्ममेकर द्वारा भुगतान किया जा चुका था। लेकिन अब लॉकडाउन के चलते कई हफ्ते से ये इस्तेमाल नहीं हुआ है और इसकी मेंटेनेंस का खर्च ज्यादा पड़ेगा। इसीलिए खबरें है कि भंसाली ने सेट को तोड़ने के लिए कह दिया है।