हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी हाल ही में मां बनने की खबर के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। वहीं इस मामले में लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए सपना चौधरी के पति ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को दो टूक जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि यह उनका और सपना का मामला है इसमें बोलने वाले वह कौन होते हैं? वहीं अब ट्रोलर्स और वीर साहू के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया है कि साहू समेत 70 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।
दरअसल लगातार सपना चौधरी और उनके बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर आ रहे भद्दे कमेंट के बाद साहू ने ट्रोलर्स को चुनौती दे दी और उन्हें कहा कि सोशल मीडिया पर नहीं सामने आकर बात करें। इसके लिए उन्होंने जगह भी निर्धारित की। एहतियात के तौर पर पुलिस पहले से वहां मौजूद थी। महम थाना प्रभारी नवीन जाखड़ सहित भारी पुलिस बल वहां तैनात था।
वही जब वीर साहू अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में वहां पहुंचे, तो वहां तैनात पुलिस को देखकर उन्होंने अपना रास्ता बदल दिया। वीर का इस तरह भारी संख्या में अपने समर्थकों को लेकर वहां पहुंचना कोरोना के नियमों का उल्लंघन था। इस दौरान उनमें से किसी ने मास्क भी नहीं पहना था।
ऐसे में अब वीर साहू सहित 70 लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी नवीन जाखड़ का कहना है कि धारा 188, 34 सहित डिजास्टर एक्ट के तहत वीर साहू समेत 70 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही इन सभी पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगा है।