आर्यन खान को जहाज में ड्रग्स बेचने की क्या जरूरत, वो चाहे तो पूरा क्रूज खरीद सकता है: सतीश मानेशिंदे
Bollywood Feature & Reviews

आर्यन खान को जहाज में ड्रग्स बेचने की क्या जरूरत, वो चाहे तो पूरा क्रूज खरीद सकता है: सतीश मानेशिंदे

Shahrukh Khan Son Aryan Khan with Arbaaz Merchant-Filmynism

बाॅलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सात अक्टूबर तक एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया है। इससे पहले मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान से कई घंटे पूछताछ हुई। आर्यन के अलावा गिरफ्तार दो अन्य अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को सात अक्टूबर तक कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है। एनसीबी की रिपोर्ट में कई नए खुलासे किए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह कि आर्यन खान पिछले चार साल से ड्रग्स ले रहा था और यह बात शाहरुख व गौरी खान दोनों का पता था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर चर्चा है कि जब यह सब पता था तो किंग खान को सचेत हो जाना चाहिए था। दरअसल, एनसीबी की जांच में पता चला कि आर्यन खान बीते चार साल से ड्रग्स ले रहा था। अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को भी पता था कि उनका बेटा ड्रग्स लेता है। एनसीबी सूत्रों के अनुसार आर्यन ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुबई, यूके और अन्य कई देशों की ट्रिप में भी उसने ड्रग्स का सेवन किया है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आर्यन खान अपने करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ ड्रग्स का सेवन करता था। पूछताछ के क्रम में आर्यन रो भी रहा था। जब एनसीबी ने आर्यन की शाहरुख खान से बात कराई तब भी वह रो रहा था। शाहरुख ने अपने बेटे को धैर्य रखने के सलाह दी और कहा कि अगर वो सही है तो जल्द ही सबकुछ सही होगा।

सतीश मानेशिंदे ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि आर्यन खान जहाज में ड्रग्स बेच रहा था, वह चाहे तो पूरा जहाज खरीद सकता है।‘ आर्यन के खिलाफ कुछ भी नहीं है। जहाज पर 1000 और लोग भी सवार हैं उनकी भी जांच कराइए।

Shahrukh Khan and Son Aryan-Filmynism
Aryan with Shahrukh Khan (File Photo)

आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में एनसीबी के तर्क के सामने कई दलीलें दीं, पर एक भी काम नहीं आईं। आइए जानते हैं आखिर सतीश मानेशिंदे ने आर्यन के बचाव में क्या-क्या कहा…

  • मुझे नहीं पता कौन सा केबिन मुझे दिया गया था, पर मैंने जहाज के लिए एक पैसा भी नहीं दिया। यहां तक कि मैं किसी आर्गनाइजर को भी नहीं जानता।
  • मेरे मोबाइल के अलावा मेरे पास से कुछ नहीं मिला है। मेरे दोस्त को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उसके पास से छह ग्राम चरस मिली थी। पर, मैं उससे जुड़ा भी नहीं था।
  • मेरे पास से ड्रग्स नहीं मिला है। वह दूसरे आरोपियो के पास से मिला है। ऐसे में इससे मुझे नहीं जोड़ा जा सकता है।
  • एनसीबी की जांच में मेरे व्हाट्सएप चैट को डाउनलोड कर लिया गया है। मेरी चैट के बेसिस परयह बात कही जा रही है कि मैं विदेश में ड्रग तस्करी से जुड़ा था। विदेश में रहने के दौरान मै किसी भी तरह के ड्रग तस्करी, खरीदने और बेचने में शामिल नहीं रहा। यह बिल्कुल बेबुनियाद है।
  • मेरी चैट व तस्वीरों में कुछ भी किसी तरह की ड्रग्स में भागीदारी की ओर इशारा नहीं करती हैं। अगर ऐसे कोई चैट है जिसमें ड्रग्स पर चर्चा है तो उन्हें देखा जा सकता है कि ड्रग्स तस्करी का संकेत नहीं देती।
  • यह दिखाने के लिए कोई सबूत नहीं हैं कि ड्रग्स खरीदा और बेचा। मैं एक 24 साल का लड़का हूं जिसका पुराना कोई रिकॉर्ड नहीं है। दूसरों ने क्या किया वह मुझ पर नहीं थोपा जा सकता।
  • 48 घंटे के बाद मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है। उन्हें मुझसे जो भी पूछताछ करनी थी, उनके पास है। मैंने सहयोग किया है, और वे भी मेरे लिए अच्छे थे। मैंने अपना अच्छा आचरण दिखाया। कुछ भी डिलीट नहीं किया।
Arbaaz Merchant with Suhana and others (File Photo)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X