टीवी अभिनेता व बिग बाॅस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला इकलौते एक्टर नहीं हैं, जिन्हें हमने कम उम्र में खोया है। कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ जाने वाले कलाकारों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। पिछले साल हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो या कुछ साल पहले अभिनेत्री जिया खान का जाना। मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती तो महज 19 साल में ही इस दुनिया को अलविदा कर गई थीं, जिसकी कसक आज भी है लोगों को। ऐसे कई नाम हैं जिनका कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ जाना अब भी खटकता है, फ़िल्मी फैंस के दिल में चोट लगती है। आइये जानते हैं उन बेशकीमती कलाकारों के बारे में जो अब हमारे बीच नहीं हैं।
कहते हैं मौत सबसे बड़ा सच है जिंदगी का। यह ऐसा सच है, जिसे कोई भी झुठला नहीं सकता है, यानी इंसान कोई भी हो, कैसा भी हो, उसे एक न एक दिन मौत आनी ही है। पर, ज्यादा अफसोस तब होता है, जब कोई इंसान बहुत ही कम उम्र में हमसबको को छोड़कर चला जाता है। सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार अभी किस दुख का सामना कर रहा होग, यह वही लोग जानते हैं। आपको बता दें कि टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में पहले भी ऐसे कई सितारे रहे हैं जो कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।
गत दो सितंबर को जब टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर सामने आई, तो पूरा देश सदमे की स्थिति में आ गया। वे 40 वर्ष के थे और बिग बॉस 13 की जीत के बाद से घर-घर में काफी पॉपुलर हो गए थे। सिद्धार्थ के फैन्स और उनकी फैमिली अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाई है। हालांकि सिद्धार्थ की मौत के बाद भी सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ाई गईं कि उनकी मौत में भी कुछ गड़बड़ है, पर इस खबर पर सिद्धार्थ की फैमिली और उसके बाद डाॅक्टर ने यह कहते हुए विराम लगा दिया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से ही हुई है।
पिछले साल 14 जून को बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की हुई मौत बाॅलीवुड जगत के लिए काला चैप्टर बन गया है। लोगों का कहना है कि नाइंटीज के दर्शक में अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत के बाद लोगों में जो गुस्सा और दुख था, ठीक वैसा ही सुशांत के जाने के बाद दिखा। बता दें कि सुशांत ने टीवी और फिल्मों दोनों में बेहतरीन काम किया था। एसएसआर ने पवित्र रिश्ता, काई पो चे !, केदारनाथ, छिछोरे और एमएस धोनीरू द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों के साथ एक सफल करियर को जिया। वे अभी सिर्फ 34 वर्ष के थे जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत आज भी रहस्य बनी हुई है। हालांकि सीबीआई अभी भी जांच कर रही है, पर रिपोर्ट जब तक नहीं आती तब तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।
अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) का नाम भी उस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कहा है। जिय ने अमिताभ बच्चन के साथ निशब्द में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और हाउसफुल में अक्षय कुमार और गजनी में आमिर खान जैसे बड़े नामों के साथ काम किया। हालांकि, सिर्फ 25 साल की उम्र में जिया ने आत्महत्या कर ली। जिया खान की मौत पर भी उस समय बहुत बवाल मचा था। सीबीआई जांच तक की गई थी, पर नतीजा कुछ नहीं निकला। सीबीआई ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में यही कहा था कि जिया खान ने आत्महत्या ही की थी।
छोटे पर्दे के फेमस टीवी शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी के रूप में अपने अभिनय से प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) हिंदी टीवी की दुनिया की एक चमकती हुई स्टार बन गईं थी। शो में प्रत्युषा और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाने लगा। उन्होंने बिग बॉस 7 में भी हिस्सा लिया था, लेकिन 2016 में, 24 साल की उम्र में अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली। हालांकि प्रत्यूषा के जाने के बाद भी लोगों ने तरह-तरह की बातें की, पर कुछ भी पता नहीं चल पाया। प्रत्यूषा ने आत्महत्या ही की थी, यह पुलिस ने भी कहा है।
तमिल फिल्म के साथ करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या भारती (Divya Bharti) को फिल्म व इंटरटेनमेंट जगत को कोई भी ऐसा शख्स नहीं होगा, जो नहीं जानता होगा। दिव्या भारती अपने जमाने की मोस्ट ब्यूटीफुल व फेमस अदाकारा थीं, जिसकी मासूमियत व खूबसूरती पर करोड़ों दीवाने मरते थे। सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने सिनेमा जगत में अपना सफर शुरू किया और तीन साल के अपने छोटे से करियर में ही वे तीन भाषाओं में 20 फिल्में कीं। उनकी फिल्में एक से बढकर एक हिट रहीं थीं। नाइंटीज में उन्होंने कम फिल्मों में ही बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर लिया था, ऐसा भी कह सकते हैं कि बड़े स्टार भी उस उसम दिव्या के साथ काम करना पसंद करते थे। विश्वात्मा, शोला और शबनम, दीवाना और दिल आशना है जैसी फिल्मों में अपने प्रदर्शन के साथ हिंदी सिनेमा की स्टार बन गईं थी दिव्या भारती। हालांकि किस्मत ने साथ नहीं दिया और दिव्या महज 19 साल की उम्र में दुनिया से चली गईं। उनकी मौत भी आजतक पहेली बनी हुई है, ऐसा उनके फैंस को अब भी लगता है।
स्मिता पाटिल (Smita Patil) को उस जमाने में भारतीय फिल्म उद्योग की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक माना जाता है, जब उन्होंने अपनी शुरुआत की। वह दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता भी हैं और उन्होंने मंथन, भूमिका, आक्रोश और अर्ध सत्य जैसी फिल्में की हैं। हालांकि, 31 साल की उम्र में, अभिनेत्री की अपने बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के दौरान प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गई, जिसने उनकी अभिनय विरासत को आगे बढ़ाया। उनकी मौत के बाद भी लोगों को बहुत दुख हुआ था। स्मिता ने बहुत कम फिल्मों में काम किया था, पर जिसमें भी काम किया उनकी एक्टिंग को खूब तारीफ मिली थी।
गुरुदत्त, नाम ही काफी है। ऐसा कह सकते हैं कि गुरुदत्त (Guru Dutt) जैसा कोई भी एक्टर दुबारा से बाॅलीवुड को नहीं मिला। वो एक एक्टर, निर्देशक, निर्माता, कोरियोग्राफर और लेखक थे। उन्हें बॉलीवुड को ऐसी कल्ट फिल्में दी हैं जिनके लिए हम आज भी उनके शुक्रगुजार हैं। उनके सबसे उल्लेखनीय कार्यों में प्यासा, कागज के फूल और साहिब बीबी और गुलाम शामिल हैं। 39 साल की उम्र में वे अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। गुरुदत्त की फिल्में आज भी एक्टिंग के फील्ड में मिसाल दी जाती हैं। लोगों को कहा जाता है कि अगर सही में बाॅलीवुड की फिल्मों को करीब से जाननी है तो गुरुदत्त की फिल्में देखनी चाहिए।
एक और नाम ऐसा है, जिन्हें फिल्मी फैंस बड़े गर्व से याद करते हैं। यह नाम है मीना कुमारी। द ट्रेजेडी क्वीन के नाम से पॉपुलर मीनाकुमारी (Meena Kumari) को आलोचकों द्वारा ऐतिहासिक रूप से अतुलनीय अभिनेत्री के रूप में वर्णित किया गया है और उन्होंने साहिब बीबी और गुलाम, पाकीजा, परिणीता और बैजू बावरा जैसी कल्ट फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। हालांकि, पाकीजा की रिलीज के तीन दिन बाद ही मीना कुमारी गंभीर रूप से बीमार पड़ गईं और बाद में कोमा में चली गईं। अंत में 31 मार्च, 1972 को उसकी मृत्यु हो गई, वो उस समय सिर्फ 38 साल की थीं।
हिंदी सिनेमा में अगर सबसे खूबसूरत चेहरे का नाम बोलने को कहा जाए तो आप बेशक मधुबाला बोलेंगे। जी हां, यही मुधबाला (Madhubala) की असली पहचान भी थी। मधुबाला को आज भी हिंदी सिनेमा के सबसे खूबसूरत चेहरों में से एक माना जाता है। मधुबाला ने मुगल-ए-आजम में अनारकली के रूप में अपनी सुंदरता और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हालांकि, भले ही वह पेशेवर सफलता का सामना कर रही थी, लेकिन निजी जीवन में उसका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था और 36 साल की होने के ठीक नौ दिन बाद, उसने आखिरकार दम तोड़ दिया। ऐसे और भी कई नाम हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, टीम फिल्मीनिज्म की ओर से उन तमाम बेशकीमती कलाकारों को नमन।