Bollywood Feature & Reviews

Kangana Ranaut को मल्टीप्लेक्स मालिकों से क्यों है खुन्नस, Thalaivii को मिले कम स्क्रीन

Kangana Ranaut in Thalaivi-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अभी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) को लेकर बिजी हैं। इस मोस्ट अवेटिंग फिल्म में कंगना साउथ की पाॅलिटिकल क्वीन मानी जाने वाली तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे जयजलिता (J. Jayalalithaa) के किरदार में दिखेंगी। थलाइवी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, पर फिल्म की रिलीज को लेकर मल्टीप्लेक्स मालिकों पर भड़की हुईं हैं। कंगना का आरोप है कि जानबूझ कर उनकी फिल्म को कम स्क्रीन दिए जा रहे हैं।

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके मल्टीप्लेक्स मालिकों से गुजारिश की है वो इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दें। कंगना ने लिखा, इस मुश्किल से भरे समय में प्लीज एक- दूसरे का साथ दें। कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं किया जा रहा है। कुछ ही फिल्म ऐसी है जो थिएटर में रिलीज होने का दम रखती है। जैसे मेरे फिल्म (Thalaivii) के प्रोड्यूसर काफी कुछ समझौता करते हुए फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का रिस्क लेने की सोच रहे हैं। यह आप लोगों के सिनेमा को लेकर प्यार की वजह से ही मुमकिन हो पाया है। बता दें कि कंगना का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर उनकी फिल्म को जगह नहीं दे रहे हैं, जबकि ऐसे समय में जब कोई फिल्म रिलीज नहीं करना चाह रहा है, मेरी फिल्म रिलीज हो रही है।

कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे जयललिता के किरदार में दिखेंगी। बता दें कि साउथ में लोग जयजलिता को भगवान की तरह पूजते थे। इसके बाद कंगना एक फिल्म में इंदिरा गांधी का भी किरदार निभाएंगी।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मल्टीप्लेक्स पर गैंगअप होने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दी बेल्ट में हमारे पास दो हफ्ते का विंडो है वहीं तमिल में ये विंडो 4 हफ्तों का है। ऐसे में अपना लॉस पूरा करना हमारा मौलिक अधिकार है। बता दें कि पहले थलाइवी (Thalaivii) के निर्माताओं ने पहले महामारी की स्थिति को देखते हुए फिल्म को पहले ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था, पर बाद में उन्होंने थिएटर मालिकों की शर्तों को स्वीकार कर लिया। उधर, सिनेमाघर मालिक भी सख्त कोविड प्रोटोकॉल को लेकर डरे हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है।

Exit mobile version