फिल्म जगत के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित अवाॅर्ड 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार (51 Dadasaheb Phalke Award) का ऐलान हो गया है। सिनेमा जगत के ‘थलाइवा’ (Thalaiva ) माने जा रहे अभिनेता और दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार (South Superstar) रजनीकांत (Rajinikanth) को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने इसकी जानकारी दी है, वहीं पीएम मोदी (Narendra Modi) ने रजनीकांत को बधाई दी है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि रजनीकांत (Rajinikanth) के नाम पर पांचों ज्यूरी मैंबर्स का एकमत ही फैसला था। ये पांचों ज्यूरी मैंबर्स थे आशां भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई। बता दें कि इस पुरस्कार (51 Dadasaheb Phalke Award) को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अभी तमिलनाडु में छह अप्रैल को चुनाव होना है और साउथ में रजनीकांत को भगवान का दर्जा दिया जाता है, इसलिए इस पुरस्कार के कारण चुनाव में बहुत कुछ बदल सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दादा साहेब फाल्के सम्मान (51 Dadasaheb Phalke Award) पाने वाले अभिनेता रजनीकांत को इस उपलब्धि की बधाई दी है। पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, कई पीढ़ियों तक लोकप्रिय रहे, एक ऐसे शख्स जो कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं और लोकप्रिय हैं… वो शख्स रजनीकांत आपके लिए। यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई। मोदी के इस बधाई संदेश को भी चुनाव से जोड़ा जा रहा है।
बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) को दक्षिण सिनेमा में ‘थलाइवा’ यानी भगवान का दर्जा दिया जाता है। रजनीकांत की फैन फॉलोइंग साउथ में कितनी है इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है। एक्टर ने न सिर्फ साउथ फिल्मो में अपनी छाप छोड़ी है बल्कि वे कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं। ‘चालबाज, अंधा कानून, कबाली, 2.0, द रोबोट, त्यागी, खून का कर्ज, दोस्ती दुश्मनी, इंसाफ कौन करेगा’ आदि फिल्मों से रजनीकांत हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच भी छाए हैं।