#SSRDeathMystery : सुशांत का कॉल डाटा आया सामने, रिया की करतूतों का हो सकता है भंडाफोड़
News NewsAbtak

#SSRDeathMystery : सुशांत का कॉल डाटा आया सामने, रिया की करतूतों का हो सकता है भंडाफोड़

सुशांत सिंह राजपूत में सबकी नजर रिया चक्रवर्ती पर जमी हुई है. अब रिया चक्रवर्ती के कॉल डिटेल्स का भी खुलासा हो गया है. इन कॉल डिटेल्स की मानें तो रिया ने 5 दिनों में लगभग 25 कॉल्स किए थे.

मीडिया ख़बरों के मुताबिक सुशांत ने नवम्बर में बहन से मदद मांगने के लिए कॉल किया था और चंडीगढ़ जाने के लिए अपनी तीन बहनों के साथ टिकेट भी बुक कर लिया था.

इतना ही नहीं टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार दिशा सालियान की मृत्यु के बाद सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच फोन पर कोई बात नहीं हुई थी. 8 जून से लेकर 14 जून के बीच सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच न तो कई मैसेज एक्सजेंज हुआ और न ही दोनों ने फोन पर कोई बात की थी.

कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत का कुछ सामान लेकर उनका घर छोड़कर गई थीं. इस सामान में सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट, उनका लैपटॉप और कुछ हार्ड डिस्क जैसी चीजें शामिल थीं.

इतना ही नहीं गलत दवाईयां लेने की वजह से उन्हें क्लौस्ट्रोफोबिया की शिकायत हो रही थी. रिया और उनका परिवार उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भेजने की कोशिश कर रहा है. वो मेंटल हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते हैं. वो मुंबई से सबकुछ ख़त्म करके हिमाचल में कहीं सेटल हो जाएंगे.

सिज़ोफ्रेनिया (Schizophrenia) क्या है?

दरअसल सिज़ोफ्रेनिया एक पुरानी मानसिक बीमारी है और हमे उसे एक प्रकार का पागलपन भी कह सकते जो मरीज की सोचने की गति तेज या धीमी हो जाती है, बातो पर ध्यान नही रहता और मरीज सोचने की क्षमता भी खो देते हैं सिज़ोफ्रेनिया के मरीज में चीजे सुनने और देखने के कारण अजीब बिहेवियर की संभावना ज्यादा होती है जो सच नही है, जैसे भ्रम, इक्सेस से सावधान, (पागलपन) वाइअलन्ट बिहेवियर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X