बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन बाद के बाद लोगों के सामने सामने बड़ा मुद्दा सामने आया था नेपोटिज्म (Nepotism) का। सुशांत के फैन्स को लगता था कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ मेकर्स और एक्टर उनके खिलाफ साजिश करते थे और बाहर का होने के चलते उन्हें फिल्में नहीं मिलती थीं। फैन्स का यह शक और गहरा तब हो गया था, जब उनकी नजर सुशांत के एक सोशल मीडिया कमेंट पर पड़ी। अब तो फैंस यह मानने लगे हैं कि हो न हो सुशांत को पता था उनके साथ कुछ होने वाला है।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के एक साल बाद भी फैन्स उनके लिए इमोशनल हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है सुशांत का अपने फैन्स से कनेक्ट रहना। दरअसल, सुशांत अपने पोस्ट पर फैन्स को रिप्लाई भी करते थे एक एसी ही घटना घटी जिसमें सुशांत ने अपनी फैन्स से कहा कि प्लीज मेरी फिल्म देखने जाना, वरना मुझे बॉलीवुड से बाहर फेंक दिया जाएगा। यह पोस्ट आज भी जो फैंस देखता है उसके दिल में एक ही बात आती है कि हो न हो कहीं सुशांत को पता था कि उनके साथ कुछ गलत होने वाला है। बता दें कि सुशांत के फैंस को अब भी लगता है कि उन्होंने सुसाइड नहीं किया है।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म रिलीज होने जा रही थी तो सुशांत की एक फैन ने लिखा, अरे नहीं। तुम इस फिल्म में भी मरने वाले हो। मैं इसे देखने नहीं जाऊंगी। ये वो आखिरी चीज होगी जिसे मैं बड़े पर्दे पर देखना चाहूंगी। इंडस्ट्री में तुम्हारा दिल सबसे बड़ा है। तुम जैसे लोगों को हमेशा जिंदा रहना चाहिए। सुशांत ने अपनी इस फैन के कॉमेंट पर दिलचस्प रिप्लाई किया था। मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। उन्होंने लिखा, अरे लेकिन आप अगर फिल्म देखने नहीं जाओगे तो वो मुझे बॉलीवुड से बाहर फेंक देंगे। मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। मैंने आप सभी को ही अपना गॉडफादर माना है। देखने जाइए सिर्फ इसलिए अगर आप चाहते हैं कि मैं बॉलीवुड में टिका रहूं, आपको बहुत सारा प्यार।
दरअसल जब एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni : The Untold Story) रिलीज हुई तो सुशांत (Sushant Singh Rajput) की खूब तारीफें हुईं। एक्टर ने धोनी को फिल्म में हूबहू कॉपी कर दिया था। इसी दौरान रजत कपूर ने ट्वीट किया कि वह फिल्म देखने नहीं जाएंगे, क्योंकि धोनी उस कलाकार से कहीं अच्छे दिखते हैं जिसने इस फिल्म में काम किया है। इस ट्वीट के जवाब में सुशांत ने लिखा- उनकी तरह दिख सकूं इसलिए मैंने बेहिसाब मेहनत की है, प्लीज जाकर मेरी फिल्म देखिए।