सुशांत के पिता के पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अब राजनीती भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल के बयान के बाद बहस और तेज़ हो गई है.
कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल का कहना है, सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र CM, गृहमंत्री से बात की, उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच होगी और दोषी को सज़ा भी मिलेगी. बिहार की जेडीयू-बीजेपी सरकार से बिहार कांग्रेस की मांग है कि सुशांत सिंह राजपूत की याद में पटना में अस्पताल बनाया जाए.
हालांकि इस के बाद बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर निखिल आनंद ने इसका पलटवार जवाब देते कहा है कि चुप गोहिल! #बिहार की एक फीसदी जनता को भी मुंबई पुलिस की जाँच पर भरोसा नहीं है.
सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले में लगातार ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं अब सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के पीछे 26 बड़ी वजह बता दी हैं. इन वजहों में सुशांत के रूम में एंटी डिप्रेशन ड्रग्स के मिलने से लेकर उनके गले के निशान तक शामिल हैं.
अब बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा- बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है. अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे.
वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले को CBI को जांच देने से इनकार कर दिया है. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने Zee News को बताया, ‘सुशांत केस में पहले ही दिन से महाराष्ट्र पुलिस और मुंबई पुलिस पूरी तरह से इसकी जांच कर रही है. जो-जो बातें सामने आई हैं, वो ऑन रिकॉर्ड लेकर उसका पूरा इंवेस्टिगेशन मुंबई पुलिस की तरफ से चल रहा है और ऐसे में ये मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस लगातार यहां काम कर रही है. मुंबई पुलिस और महारष्ट्र पुलिस का नाम पूरे देश में है.’