स्वरा, तापसी व रिचा चड्ढा ने कहा-किसानों पर अत्याचार क्यों, तो कंगना ने कहा-अब तो शर्म करो
Bollywood NewsAbtak

स्वरा, तापसी व रिचा चड्ढा ने कहा-किसानों पर अत्याचार क्यों, तो कंगना ने कहा-अब तो शर्म करो

Kangana Ranaut, Richa Chaddha, Tapsee Pannu and Swara Bhaskar on Kisan Andolan-Filmynism

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर ऐसा बवाल मचाया कि पूरा देश देखता रहा गया। दिल्ली में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान आईटीओ (ITO) पर हंगामा मचाया तो लाला किला (Lal Qila) अपना झंड़ा तक फहरा दिया। पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच जगह-जगह भिड़ंत हुई। इसके बाद आमलोग से लेकर बाॅलीवुड तक ने इस घटना की निंदा दी। बाॅलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) व रिचा चड्ढा (Richa Chadha) ने जहां किसानों पर लाठीचार्ज व आंसूगैस छोड़े जाने की निंदा की, वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसानों के इस दुव्यर्वहार को गलत बताते हुए शर्म करने की बात तक कह दी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी व किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कई ट्वीट को रीट्वीट किया। स्वरा ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक हार्ट ब्रोकन इमोजी भी शेयर की है। स्वरा के अलावा एक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किसानों पर आंसू गैस और लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए सवाल पूछा है कि आखिर ये क्यों? वहीं, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पर सवाल उठाया है।

https://twitter.com/RichaChadha/status/1353942258270277632

हर मामले पर बेबाक राय देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा पर कड़ा रिएक्शन दिया है। कंगना ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि “झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार, मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ चाचा चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे होकर सो जाना। वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. आज तो शर्म कर लो…” कंगना रनौत के इस टवीट को कई लोग रीटवीट कर रहे हैं। बहुसंख्यकों का मानना है कि किसानों ने बहुत गलत किया और कम से कम लालकिले पर तो अपना झंडा नहीं फहराना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X