8 मार्च से शुरू होगी ‘टाइगर 3’ की शूटिंग, सलमान, कैटरीना व इमरान हाशमी ने की पूजा
Bollywood Feature & Reviews

8 मार्च से शुरू होगी ‘टाइगर 3’ की शूटिंग, सलमान, कैटरीना व इमरान हाशमी ने की पूजा

Salman Khan and Katrina Kaif in Tiger 3-Filmynism

बाॅलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) और अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर ‘टाइगर 3’ की शूटिंग 8 मार्च से मुंबई में शुरू होने जा रही है। किसी भी फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले वाईआरएफ की प्रथा के अनुसार पारंपरिक पूजा की गई, जिसमें ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के सभी प्रमुख कलाकार शामिल हुए। निर्देशक मनीष शर्मा (Manish Sharma) के साथ इस बार फिल्म में विलेन बन रहे इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने भी नारियल फोड़ा। इस फिल्म का सलमान के फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

बता दें कि अभी शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। शाहरुख खान के साथ सलमान खान यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के स्टूडियो भी आए और फिल्म की शूटिंग में शामिल हुए। सलमान (Salman Khan) और शाहरुख पहले भी एक-दूसरे की फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सलमान फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में हिस्सा लेने के साथ ही अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का मुहूर्त में भी शामिल हो गए। पठान में सलमान खान गेस्ट अपीयरेंस देने वाले हैं, जो फिल्म को एक अलग टेस्ट देने वाला है। इस साल दोनों खान बंधु की मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X