लोकसभा इलेक्शन के बाद चर्चा में आई सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां सभी को याद होंगी। नुसरत जहाँ का आज पहला शादी का सालगिरह है। इस स्पेशल मौके पर नुसरत ने पति के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा है।
नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर लिखा, ‘तुम मेरे आज हो और कल भी। मैं हमेशा तुमसे तहे दिल से प्यार करती रहूंगी क्योंकि रियल स्टोरीज का एंड नहीं होता। हैप्पी एनिवर्सरी लव’।
वहीं निखिल ने नुसरत के साथ 2 फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में नुसरत ने निखिल को गले लगाया हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए निखिल ने लिखा, ‘तुम्हारे साथ जिंदगी भर सेलिब्रेट करना चाहता हूं…लव यू’।
नुसरत जहां ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया था- ‘मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो जाति, धर्म और पंथ की सीमाओं से परे है। जहां तक मेरी बात है तो मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती हूं। मैं अब भी मुस्लिम हूं। उन लोगों को इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए कि मैं क्या पहनूं और क्या नहीं। आपका विश्वास पहनावे से परे होता है। सभी धर्मों के मूल्यवान सिद्धांतों में विश्वास करने और उन्हें मानना कहीं ज्यादा बड़ी बात है।’