प्रेरणा वैष्णव, जयपुर
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने किराये के घर में मृत पाए गए थे। उनकी मौत की जांच पुलिस कर रही थी। वहीं बीती 26 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ पटना में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत से पैसे हड़पने, उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।
सुशांत की मौत क्यों हुई इस बारे में मुंबई पुलिस अबतक कोई सुराग नहीं ढूंढ उनकी इस ढ़ीली-ढाली इन्वेस्टीगेशन के चलते सुशांत के कई फैनस और बॉलीवुड की जानी मानी हस्तिया बिहार सरकार भी सीबीआई जांच की गुहार लगा रहे थे इन सबके चलते आज केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की CBI जांच की सिफारिश स्वीकार कर ली है, सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्र ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की अर्जी मान ली है।
यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई रिएक्शंस आना शुरू हो गए सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने सरकार के फैसले की तारीफ की।
अंकिता लोखंडे ने पोस्ट में लिखा, ‘यह वह पल है जिसका हम इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार आ गया है।’ अपने पोस्ट के कैप्शन के साथ उन्होंने #sushantsinghrajput भी लिखा है।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए कहा की हैशटैग लगाकर लिखा है, ‘रक्षाबंधन का तोहफा.’ श्वेता के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सरकार से अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं. ऐसे में सीबीआई जांच को लेकर श्वेता काफी खुश हैं. इससे पहले श्वेता ने पीएम मोदी से भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
बिहार सरकार ने सोमवार को इस मामले की अर्जी भेजी थी। इस मामले पर आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हो रही थी जिसमे केंद्र सरकार की तरफ सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद रहे , सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट सुनते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश मानी और अब इस सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई करेगी।