बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन 33 साल के हो गए हैं। 24 अप्रैल 1987, मैं महाराष्ट्र में आज ही के दिन अभिनेता वरुण धवन का जन्म हुआ था। वरुण के पिता डेविड धवन और भाई रोहित धवन फिल्म इंडस्ट्री में जाने-माने निर्देशक हैं। अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ वरुण डांस से भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।
वरुण ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फ़िल्म माई नेम इज़ ख़ान से की।करण जौहर के निर्देशन में बनी शाहरुख खान और काजोल अभिनीत इस फिल्म में वरुण ने बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।
इसके बाद साल 2012 में वरुण को निर्देशक करण जौहर के साथ दोबारा काम करने का मौका मिला, लेकिन इस बार वरुण ने करण की फिल्म में सहायक निर्देशक नहीं, बल्कि अभिनेता के रूप में काम किया और यह फिल्म थी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर ‘। इस फिल्म से वरुण पहली बार रुपहले पर्दे पर अभिनय करते नजर आये। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में थे।
इसके बाद वरुण ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अपने आठ साल के अभिनय करियर में जहां कई फिल्मों में रोमांटिक-कॉमेडी भूमिका निभाई, वहीं फिल्म ‘बदलापुर’ में राघव का किरदार निभा कर हर किसी को अचंभित कर दिया। इसके अलावा उन्होंने डांस थीम पर आधारित फिल्मों में भी काम किया और अपने शानदार डांस के लिए मशहूर हुए।
वरुण की प्रमुख फिल्मों में हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां, एबीसीडी, दिलवाले, ढिशुम, जुड़वां 2 , कलंक, स्ट्रीट डांसर 3 डी आदि शामिल हैं। आज वरुण के चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं। वरुण जल्द ही फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक उनके पिता डेविड धवन हैं।