शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई के बाद अब बाॅलीवुड में सबसे अधिक चर्चा अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी को लेकर हो रही है। खबर है कि कबीर खान के घर पर दिवाली के दिन कैटरीना और विक्की कौशल का रोका हो गया है। अब दोनों अगले महीने अपनी शादी की तैयारी में जुट गए हैं। शादी से पहले उनके नए आशियाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। खबर है कि कैट व विक्की शादी के बाद अनुष्का शर्मा व विराट कोहली की पड़ोसी बनने वाले हैं। उनका लग्जरी अपार्टमेंट राजमहल इतना महंगा है कि किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें सुर्खियों में है। दोनों अपनी तरफ से कुछ नहीं बता रहे लेकिन रोजाना उनकी वेडिंग सेरिमनी से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट है कि विकी कौशल जल्द ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी बनने वाले हैं। खबरें हैं कि वह कटरीना के साथ अपने नए लग्जरी राजमहल अपार्टमेंट में रहेंगे। इसका किराया भी हाई-फाई है। विकी कौशल काफी दिनों से घर की तलाश में थे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल जुलाई 2021 में राजमहल अपार्टमेंट्स का 8वां फ्लोर फाइनल किया है। यह अपार्टमेंट 60 महीने यानी 5 साल के लिए लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी सिक्योरिटी के लिए उन्होंने 1.75 करोड़ रुपये जमा किए हैं। इस अपार्टमेंट के 36 महीने का किराया 8 लाख महीने है। अगले 12 महीने 8.40 लाख हर महीने होगा इसके बाद बाकी साल का किराया 8.82 लाख रुपये महीने होगा। अब दो-दो बड़े स्टार आसपास रहेंगे, जो बाॅलीवुड में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जो रिपोर्ट्स हैं उनके मुताबिक, दोनों दिसंबर के महीने में एक होने वाले हैं। खबरें हैं कि 7 से 9 दिसंबर के बीच दोनों सवाई माधोपुर के लग्जरी होटल में सात फेरे लेंगे। बीते दिनों खबर थी कि विकी और कटरीना दिवाली पर एक था टाइगर के डायरेक्टर कबीर खान के घर रोक कर चुके हैं। हालांकि दोनों ऐक्टर्स ने इस बारे में अब तक ऑफिशली कुछ नहीं कहा है और शादी की खबरों को अफवाह बता रहे हैं। हालांकि मीडिया में खबर चल रही है कि दोनों का रोका हो गया है और अगले महीने शादी भी हो ही रही है।