शादी के बाद पार्टनर से प्यार नहीं तो फिर उस रिश्ते में कोई रोमांच नहीं: विद्या बालन
Bollywood Celebrities

शादी के बाद पार्टनर से प्यार नहीं तो फिर उस रिश्ते में कोई रोमांच नहीं: विद्या बालन

Bollywood Actress Vidya Balan-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल इश्यूज पर अपनी बात रखने वाली विद्या बालन का मानना है कि शादी के बाद रिश्ते को बचाना दोनों पार्टनर की अहम जिम्मेवारी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्या बालन (Vidya Balan Interview) ने कहा कि शादी के कुछ समय के बाद पार्टनर एक-दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं। उनके ऐसा कहने के बाद शादी जैसे रिश्ते को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है।

अभिनेत्री विद्या बालन (Actress Vidya Balan) ने कहा कि शादी के बाद दूसरे इंसान को हल्के में लेना बहुत आसान हो जाता है और यह सबसे भयानक बात है। और इसके बाद शादी से वह चिंगारी चली जाती है। इसलिए जरूरी है दोनों को मिलकर अपने बन-बन बनाए रिश्तों को बचाना। उन्होंने कहा कि इन आठ सालों में मैंने जो सीखा है कि शादी को निभाने के लिए एक-दूसरे को समझने का प्रयास करें, ना कि हल्के में लें। शादी को लेकर विद्या के इस बयान को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

विद्या बालन ने 14 दिसंबर 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई थी। विद्या की अचानक हुई, तो इस शादी से फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान रह गए थे। हालांकि, शादी के बीद भी विद्या अपनी एक्टिंग में लगातार नाम कमा रही हैं और बेहतर से बेहतर किरदार निभाकर फैंस के दिल में बसी हुई हैं।

शादी जैसे अहम रिश्ते को लेकर विद्या बालन (Vidya Balan) का मानना है कि यदि आप उसको निभा नहीं पाते, तो यह इतनी रोमांचक नहीं रहती। बस सांसारिक हो जाता है। उन्हें उस काम से प्यार है, जो शादी को मजबूत और रोमांचक बनाए रखने के लिए जरूरी है। इसलिए जरूरी है दोनों पार्टनर शादी की इस मर्यादा को दिल से समझें और कोशिश करें कि दोनों मिलकर इसे निभायें। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों मिलकर इस रिश्ते को नहीं निभाएंगे, तब तक यह मजबूत नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X