छोटे पर्दे के सुपर्ब काॅमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी व अभिनेत्री कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपने बोल्ड व बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनके ग्लैमरस व हाॅट फोटोशूट हमेशा ही वायरल होते हैं। कुछ महीने पहले कश्मीरा ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चैंका दिया था, जब वेएकदम स्लिम ट्रिम दिखने लगीं। अब कश्मीरा ने स्विमसूट में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
इस हाॅट तस्वीर में कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) पूल के पास खड़ी हैं और साइड पोज दे रही हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘असंभव सी यात्रा वह है जिसे आपने कभी शुरू नहीं किया। किसी भी हेटर्स को इतनी छूट मत दो कि वह तुम्हें नीचे लाने की कोशिश करे। आप अपनी कीमत जानते हैं और आपके काम से यह दिखता है। यह मायने नहीं रखता है कि मेरे हेटर्स मुझे कितनी ही बार भेडियों के सामने फेंके, मैं हमेशा लीड करते हुए वापसी करूंगी।‘ बता दें कि स्टार्स जब भी कोई तस्वीर शेयर करते हैं, उस पर कमेंट करने वालों की बाढ़ सी आ जाती है।
बता दें कि कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) पिछले कुछ समय से गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के साथ जुबानी जंग को लेकर चर्चा में हैं। सुनीता को गोविंदा की मैनेजर बता दिया। पैपराजी से बात करते हुए कश्मीरा ने गोविंदा की तारीफ की, लेकिन सुनीता पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘गोविंदा जी बहुत अच्छे एक्टर हैं। एक एक्टर के तौर पर मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं लेकिन मैं उनके अलावा किसी और को नहीं जानती। मैं उनके मैनेजर्स के बारे में बात नहीं करती।‘ कश्मीरा की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है, कई फैंस ने ऐसे ऐसे कमेंट किया है, जो आप देखकर शाॅक्ड हो जाएंगे।